31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य निलंबित, दो अन्य को भी पदों से हटाया

बोर्ड ऑफ एजुकेशन की बैठक में निर्णय    

2 min read
Google source verification
Christ Church School

Christ Church School

जबलपुर. नियम विरुद्ध तरीके से प्राचार्य बनाए गए क्राइस्ट चर्च को-एड आइसीएससी स्कूल के प्राचार्य पीयूष पॉल सिंह को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। उनके स्थान पर बोर्ड ऑफ एजुकेशन के जनरल सेकेट्री व पूर्व प्राचार्य नीरज डेविड को आगामी आदेश तक प्राचार्य का पद संभालने के निर्देश दिए गए है। उधर, बिशन पीसी सिंह की पत्नी नोरा सिंह और उसके करीबी सुरेश जैकब को भी सभी पदों से हटा दिया गया। यह कार्यवाही बुधवार को बोर्ड ऑफ एजुकेशन की बैठक में की गई।

स्कूलों की राशि को धार्मिक संस्थाओं में ट्रांसफर करने और अपने उपयोग में लाने वाले बिशप पीसी सिंह के स्थान पर हाल ही में दुर्गापुर डायोसिस के बिशप समीर खिमला को कमीशरी बनाया गया है। बिशप पीसी सिंह और उसका बेटा पीयूष पॉल सिंह समेत सबसे करीबी सुरेश जैकब जेल में हैं।

बिशप रहते हुए पीसी सिंह ने बेटे पीयूष पॉल सिंह को नियम विरुद्ध तरीके से प्राचार्य बनाया था। पीयूष स्कूल में आने वाली फीस को पिता पीसी सिंह के इशारे पर धार्मिक संस्थाओं को भेज देता था। उसने स्कूल की राशि से ही पिता को एक करोड़ रुपए की कारें गिफ्ट की थीं। बिशप की पत्नी नोरा सिंह के जरिए भी पैसों को खुर्दबुर्द किया जाता था।

सुरेश का बेटा भी है प्राचार्य
बिशप पीसी सिंह ने अपने करीबी सुरेश जैकब के बेटे क्षितिज जैकब को भी सालीवाड़ा क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बनाया था। बोर्ड ऑफ एजुकेशन में क्षितिज की नियुक्ति संबंधी दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। नियुक्ति नियम विरुद्ध तरीके से होने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जब्त किए दस्तावेज
इधर दिल्ली स्थित चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के भवन में जांच के लिए पहुंची इओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार को वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बिशप पीसी सिंह के वहां आने-जाने से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। बुधवार को भी कई पदाधिकारियों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए गए।

एएसआइ ने जेल में पहुंचाई मोटी रकम
मामले में एक एएसआइ पर बिशप पीसी सिंह और उसके परिवार को संरक्षण देने का आरोप लग रहा है। जानकारी के अनुसार यह एएसआइ पुलिस लाइंस में पदस्थ है। जेल सूत्रों की मानें तो एएसआइ के माध्यम से जेल में मोटी रकम पहुंची है, ताकि पीसी सिंह, उसके बेटे पीयूष पॉल सिंह और उसके करीबी सुरेश जैकब को अतिरिक्त सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने भी मामले की जांच करने की बात कही है।