26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम साहब कुछ करें ! सिर्फ एयरपोर्ट से हालचाल लेने से काम नहीं चलेगा सरकार

अल्प प्रवास पर दो बार जबलपुर के डुमना आए चौहान तो शहर में छिड़ी राजनीतिक चर्चा  

2 min read
Google source verification
सीएम साहब कुछ करें ! सिर्फ एयरपोर्ट से हालचाल लेने से काम नहीं चलेगा सरकार

cm jabalpur

जबलपुर। 'जबलपुर में सब ठीक है ना, माफिया के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखें।Ó ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को शहर में अल्प प्रवास के दौरान कहीं। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी ली। विधायक अजय विश्नोई ने जबलपुर के विकास को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बिंदु उनके समक्ष रखे। सीएम शाम 5.55 बजे गोटेगांव से हेलीकॉप्टर से डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। शाम छह बजे वे राजकीय विमान से भोपाल रवाना हो गए। इससे पहले सुबह 11.50 बजे भी सीएम चौहान भोपाल से राजकीय विमान से डुमना विमानतल पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय पर्यावरण व संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल भी थे। डुमना विमानतल पर विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी, नंदनी मरावी, अंचल सोनकर, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, शरद जैन, प्रभात साहू, मनोरमा पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीकि, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, डॉ. जीतेंद्र जामदार, कमलेश अग्रवाल, सोनू बचवानी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सम्भागायुक्त बी. चंद्रशेखर, आइजी बीएस चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री पटेल के साथ हेलीकॉप्टर से अनूपपुर जिले के पोड़की गांव रवाना हो गए। वहां से वे कार से अमरकं टक गए।

यह तो रहा सामान्य घटनाक्रम। लेकिन, मुख्यमंत्री का इस तरह से हालचाल लेकर निकल जाने को सत्ताधारी भाजपा, और विपक्षी कांग्रेस के नेताओं ने सामान्य लहजे में नहीं लिया। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता और विधायक अजय विश्नोई की नाराजगी तो जगजाहिर हो गई है। उनके साथ कुछ छोटे नेता भी हो लिए हैं। उधर, कांग्रेस नेता मजे ले रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने महाकोशल क्षेत्र की डंके की चोट पर अनदेखी की है। इसके बाद भी क्षेत्र के भाजपाई कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के भी तमाल नेता दबे शब्दों में कह रहे हैं कि क्षेत्र की अनेदखी बहुत हो चुकी है। इसमें सुधार बहुत जरूरी है। सिर्फ एयरपोर्ट से हालचाल ले लेने से बात नहीं बनने वाली है।