17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में निवेश को लेकर सीएम ने किया बड़ा ऐलान, विकास का खाका भी पेश किया

26 जनवरी से जबलपुर में शुरू होगा सबसे सुंदर मेरा शहर अभियान

less than 1 minute read
Google source verification
cm_1.jpg

patrika

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र के लिए निवेश के लिए अनुबंध ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हुए हैं। महाकोशल भी इसमें शामिल हैं। जल्द ही इसका विवरण जारी करेंगे कि यहां कितना निवेश आ रहा है। उन्होंने बताया कि गारमेंट इंडस्ट्री में कई कंपनियां निवेश कर रही हैं। जबलपुर पहले से इस क्षेत्र में काम कर रहा है, बड़ा रोजगार मिला है। यह सिलसिला आगे बढ़ेगा। गारमेंट इंडस्ट्री के विस्तार के लिए बड़े निवेश होंगे। मुख्यमंत्री ने बुधवार को जबलपुर प्रवास के दौरान प्रबुद्धजनों से जनसंवाद किया और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व में सभी की सहभागिता का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जबलपुर को नंबर वन का शहर बनाना है, यहां व्यापक संभावना है।

शुरू करेंगे सबसे स्वच्छ शहर अभियान
सीएम ने कहा सबसे स्वच्छ शहर का अभियान 26 जनवरी से शुरू होगा और इस कार्यक्रम में वे खुद शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि विकास के मामले में जबलपुर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेना होगा। यह काम अकेले सरकार नहीं कर सकती। इसमें आमजन की भागीदारी जरुरी है। लोगों में जब मेरा शहर का भाव जागृत होगा, उसी समय से संकल्प की यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। इंदौर जिस प्रकार स्वच्छता में नंबर एक है। उसी तर्ज पर हमें यहां समग्र विकास को ध्यान में रखकर काम करना है।

यूथ गेम्स को नई पहचान दिलाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूथ गेम्स भी नई पहचान दिलाएंगे। इस दौरान जबलपुर शहर और महाकोशल से जुड़े मुद्दों को लोगों ने उठाया और कई सुझाव दिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, नंदनी मरावी, संजय यादव, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, डॉ जितेंद्र जामदार, महेश केमतानी, अंचल सोनकर, हरेंद्र जीत सिंह बब्बू, अभिलाष पांडेय सहित जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।