
जबलपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान
जबलपुर. एक दिन के दौरे पर शनिवार को दोपहर बाद जबलपुर पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान ने जिले के विकास के लिए 210 करोड़ की सौगत दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। नेता जी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार पहुंच कर उन्होंने स्मृतियों को नमन किया। साथ ही स्मार्ट सिटी घंटाघर के पास बन रहे कन्वेंशन सेंटर का नाम नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखने का ऐलान किया। लेकिन सभा में अचानक उनका मिजाज बिगड़ गया और उन्होंने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की क्लास भी लगा दी।
सीएम शिवराज ने समारोह में अपना भाषण रोककर कलेक्टर की क्लास भी लगा दी, सीएम ने जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को मंच पर बुलाकर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई। दरअसल वह जिले में आयुष्मान और बीपीएल कार्ड की कम संख्या पर नाराज हो गए। उन्होंने कलेक्टर शर्मा को को जल्द से जल्द जरूरतमंदों को दोनों कार्ड बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही समय सीमा में काम पूरा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली।
Published on:
23 Jan 2021 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
