
CNG
CNG : शहर में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने नगर निगम कठौंदा में बायो सीएनजी प्लांट लगाएगा। पीपीपी मोड पर प्लांट की स्थापना के लिए गेल और ओएनजीसी से चर्चा की जा रही है। केन्द्र सरकार पहले ही इसकी स्थापना के लिए सहमति दे चुकी है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में नगर में एक बायो सीएनजी प्लांट और, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट संचालित हैं। इसके अलावा सोलर एनर्जी प्लांट की स्थापना के लिए झाबुआ, मुरैना सहित अन्य स्थान पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए डीपीआर तैयार करने टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है। निगम का लक्ष्य है कि सालाना बिजली बिल में खर्च हो रहे करोड़ों की राशि की बचत की जा सके।
सोलर प्लांट की स्थापना पर भी काम जारी
नगर निगम की गेल और ओएनजीसी से चर्चा
पीपीपी मोड पर कठौंदा में लगेगा बायो सीनएजी प्लांट
गैस कचरे से बायो सीएनजी गैस तैयार की जा सकेगी। जिसका उपयोग नगर में वाहन संचालित करने के लिए किया जाएगा । इससे वायु प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी।
● 2400 किलो क्षमता का बायो सीएनजी प्लांट परियट में स्थापित
● 150 टन गोबर की खपत
● 200 टन क्षमता का बायो सीएनजी प्लांट स्थापित होगा कठौंदा में
● पीपीपी मोड पर प्लांट स्थापित करने पर विचार
● 100 करोड़ के लगभग राशि से स्थापित किया जाएगा सोलर एनर्जी प्लांट
● नीमच, झाबुआ, मुरैना संभावित जगह
CNG : सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कठौंदा में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने के लिए केन्द से स्वीकृति मिल गई है। ओएनजीसी या गेल के साथ मिलकर पीपीपी मोड पर प्लांट स्थापित करने प्रयास करेंगे।
Updated on:
13 Mar 2025 12:50 pm
Published on:
13 Mar 2025 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
