30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयला कालाबाजारी:मित्तल की फैक्ट्री में पुलिस की दबिश

कार्रवाई से भड़का व्यापारी, भट्ठा मोहल्ला स्थित विजय सेरेमिक्स का मामला

3 min read
Google source verification

image

neeraj mishra

Aug 30, 2016

Pawan Mittal Katni

Pawan Mittal Katni


कटनी। प्रदेश के बाक्साइड किंग कहे जाने वाले और कथित तौर पर जिले में सर्वाधिक आयकरदाता उद्योगपति पवन मित्तल की सोमवार की रात पुलिस से तू-तू-मैं-मैं हो गई। घटना वंशस्वरूप वार्ड भट्ठा मोहल्ला स्थित विजय सेरेमिक्स नामक फैक्टरी की है, जहां पुलिस जांच करने पहुंची थी। फैक्ट्री का संचालन मित्तल के भाई विजय मित्तल द्वारा किया जा रहा है। पुलिस को खबर मिली थी कि बंद फैक्टरी के नाम पर लिंकेज का कोयला आवंटित कराने के बाद उसकी कालाबाजारी की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन मित्तल से फैक्टरी से संबंधित दस्तावेजों की मांग की तो वे भड़क उठे। मित्तल ने कहा कि उन्होने एक दिन पहले ही पुलिस थाने में दस्तावेजों की जांच पड़ताल कराई है।

कागजों में उत्पाद
पुलिस ने कहा कि वर्तमान में फैक्टरी के संचालन से संबंधित दस्तावेज चाहिए। इसी बात पर भारी गहमा गहमी हुई। इस बीच नगर निगम और प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी भी मौके पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान फैक्टरी में बिजली की चोरी का मामला भी सामने आया। मीटर से बाईपास कनेक्शन कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। विद्युत मंडल के अधिकारियों ने मौके पर ही बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। फैक्टरी पहुंचे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी को तीन उत्पादों के लिए लाइसेंस जारी किया गया है जिसमें से सिर्फ एक के ही उत्पादन के प्रमाण मौके पर मिले हैं। उन्होने स्वीकार किया कि फैक्टरी परिसर में किसी तरह की मशीनरी नहीं पाई गई, जिसका प्रकरण तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दस्तावेज मांगने पर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक लिंंकेज के कोयले की कालाबाजारी की जांच में जुटी एसआईटी को पता चला था कि विजय सेरेमिक्स में उत्पादन का काम बंद है। भट्टा मोहल्ला चंदी की दफाई स्थित फैक्टरी में एसआईटी में शामिल कोतवाली टीआई एसपीएस बघेल, माधवनगर टीआई केपी मिश्रा ने पुलिस बल और नगर निगम अधिकारियों के साथ दबिश दी तो वहां दो में से एक भट्टी में आग सुलग रही थी। कार्रवाई के दौरान विजय मित्तल के भाई पवन मित्तल मौजूद थे। पुलिस टीम ने मित्तल से फैक्टरी संचालन और रॉ मटेरियल से संबंधित दस्तावेजों की मांग की तो वे विवाद पर उतारू हो गए। उन्होनेे पुलिस पर व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया। मित्तल ने कहा कि उनके भाई विजय शहर में नहीं हैं इसलिए अभी दस्तावेज नहीं मिल पाएंगे। इसी बात को लेकर पुलिस से मित्तल की कहासुनी हो गई।

भट्टी चालू कर बताया काम
टीआई बघेल ने बताया कि स्थानीय निवासियों से बातचीत पर पता चला है कि फैक्टरी लंबे अरसे से बंद थी। पुलिस द्वारा उद्योगों की जांच शुरू किए जाने के बाद उत्पादन दर्शाने के लिए आनन-फानन में भट्टी चालू कर दी गई। मौके पर मौजूद नगर निगम के राजस्व विभाग के अधिकारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2001 में फैक्टरी का नामांतरण रघुवंश भूषण से ललित कुमार मित्तल के नाम पर कराया गया था।

मामले की जांच जारी
एपसपी गौरव तिवारी का कहना है कि कोयला मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने विजय सेरेमिक्स की जांच पड़ताल की। इस फैक्टरी के लंबे समय से बंद होने की सूचना मिली थी। लेकिन पवन मित्तल द्वारा एसआईटी के साथ अभद्रता की गई। मौके पर फैक्टरी संचालन से संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिए गए। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में उद्योग पति पवन मित्तल का कहना है कि फैक्टरी में रिफैक्ट्रीज का रॉ मटेरियल तैयार किया जाता है। लिंकेज से हर माह 91 टन कोयले की पात्रता है लेकिन उत्पादन के हिसाब से 60-70 टन माल ही लिया जाता है। फैक्टरी के संचालन में किसी तरह की अनियमितता नहीं की जा रही है। पुलिस ने व्यापारियों को काम नहीं करने दे रही है। एक दिन बाद यह फैक्टरी बंद कर दी जाएगी।

Pawan Mittal Katni

मौके पर नहीं मिली मशीनरी
एचपी तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि विजय सेरेमिक्स को फायरक्ले ब्रिक्स, रिफैक्ट्रीज और कैल्सीनेशन उत्पादन की अनुज्ञा जारी की गई है। वर्तमान में सिर्फ कैल्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। फैक्टरी परिसर में किसी तरह की मशीनरी नहीं पाई गई। कमियों को लेकर प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अजीत सिंह बघेल, अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल ने बताया कि विजय सेरेमिक्स फैक्टरी में मीटर से बाईपास कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। मौके पर पंचानामा कार्रवाई कर बिजली चोरी का प्रकरण तैयार किया गया है।

SEE VIDEO:
Story Loader