
कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा
जबलपुर. ये कलेक्टर की हनक का ही परिणाम है कि गहरी नींद में सो रहा आबकारी विभाग भी अब जाग गया सा प्रतीत होने लगा है। एक के बाद एक कई छापे की कार्रवाई से लीकर माफिया में हड़कंप मचा है। शहर से लेकर गांव तक कोने-अंतरे छिप कर अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाने वालों की शामत आ गई सी लगती है।
इसी कड़ी में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग ने शराब माफिया के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत दो दिन में हजारों क्विंटल महुआ लाहन नष्ट कर कई लीटर देशी व विदेशी शराब जब्त की है।
सहायक आयुक्त आबकारी एसएन दुबे के अनुसार आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना के आधार पर घमापुर के कुचबंधिया मोहल्ला क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान अलग-अलग घरों व विभिन्न स्थानों से 25 लीटर कच्ची शराब और करीब 1200 किलो महुआ लाहन बरामद कर त्रिवेणी बाई, गंगोत्री बाई तथा रंगोली बाई के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी दौरान आबकारी ने शीतलामाई वार्ड में दबिश दी और बॉबी उर्फ पप्पी चक्रवर्ती के घर से 10 पेटी विदेशी शराब बरामद किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत केस दर्ज किया गया। इसी क्षेत्र में रहने वाला रंजीत चक्रवर्ती आबकारी की टीम को देखकर भाग गया लेकिन घर की तलाशी में 344 पाव अंग्रेजी शराब मिली।
उधर, खरहरघाट गांव के पास झाडियों में दबिश देकर आबकारी टीम ने 30 लीटर कच्ची शराब और 11 प्लास्टिक के ड्रमों में भरा 2200 किलो महुआ लाहन बरामद कर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इल दौरान एक आरोपी सुमेरा सिंह गौटिया मौके पर मिला जिसके साथ तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। ऐसे ही आबकारी टीम ने पोलीपथर में 80 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
Published on:
17 Jan 2021 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
