16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना से बचाने को प्रशासन की नेक पहल

-60 हजार वरिष्ठ नागरिक चिन्हित-20 हजार वरिष्ठजनों से सीधा संपर्क-शेयर की जा रही वेबसाइट की लिंक

2 min read
Google source verification
कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा

कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा

जबलपुर. कोरोना से जंग में 50 साल से ऊपर के लोगों को सुरक्षित रखना शासन-प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन, आईसीएमआर व स्वास्थ्य मंत्रालय से बार-बार इस बारे में ताकीद किया जा रहा है। इसके तहत जबलपुर प्रशासन ने काफी पहले ही होमवर्क शुरू कर दिया था। बता दें कि स्थानीय प्रशासन पहले ही 60 हजार से ज्यादा वरिष्ठजनों का पता लगा चुका है। अब जब ठंड के साथ कोरोना संक्रमण तेज होने लगा तो प्रशासन ने ऐसे करीब 20 हजार लोगों से पुनः संपर्क साधा है। बता दें कि कलेक्टर के इस पहल को पत्रिका ने 9 नवंबर को विस्तार से प्रकाशित किया था, जब वो इसकी प्लानिंग कर रहे थे। अब वो योजना मूर्त रूप लेनी शुरू हो गई है।

इतना ही नहीं प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को सतर्क रहने और अपनी सेहत की जानकारी देने के लिए वेबसाइट की लिंक https://forms.gle/cwnFCPeeDhsoPHrr5 शेयर की है। इस लिंक के मार्फत वरिष्ठजनों अपने बारे में पूरी जानकारी देने कहा गया है। जिला प्रशासन ने अब ऐसे करीब 60 हजार बुजुर्गों को चिन्हित भी कर लिया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में इस कलेक्टर ने लिया वरिष्ठजनों की सेहत दुरुस्त रखने का बड़ा फैसला

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे अध्ययन में यह विषय सामने आया है कि 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को आयुजनित बीमारियों के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में जबलपुर में संचालित वृद्धजन सुरक्षा अभियान का हवाला देते हुए ऐसे सभी 50 वर्ष से अधिक आयु के सम्मान्नित नागरिक जारी की गई लिंक पर अपनी जानकारी देकर कोरोना की रोकथाम में अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि संभावित संक्रमितों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ त्वरित उपचार किया जा सके।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाने को सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। ठंड और कोरोना संक्रमण से वरिष्ठजनों को बचाना बेहद जरूरी है। यह जिम्मेदारी घर के सदस्य ज्यादा बेहतर तरीके से निभा सकते हैं। कलेक्टर ने कहा है कि वृद्धजन सुरक्षा अभियान के तहत 50 वर्ष से अधिक आयु के बीमार व्यक्तियों की कोरोना से सुरक्षा के लिए अभी तक करीब 60 हजार बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जबकि 20 हजार से अधिक से संपर्क भी किया जा चुका है।