scriptकोरोना संक्रमण पर काबू पाने को जिला प्रशासन की एक और पहल, जानिए क्या हुआ … | Collector released personal WhatsApp number to overcome corona | Patrika News

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को जिला प्रशासन की एक और पहल, जानिए क्या हुआ …

locationजबलपुरPublished: Oct 01, 2020 01:40:06 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अपना व्यक्तिगत नंबर भी किया सार्वजनिक-आमजन से कोरोना संबंधी फीडबैक लेने की कोशिश

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा

जबलपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने मिल कर नई पहल की है। इसके तहत कई मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति कोरोना संबंधी जानकारी, शिकायत या सुझाव दे सकता है।
खास बात यह है कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अपना व्यक्तिगत ह्वाट्सएप नंबर भी जारी किया है। यानी अब सीधे कलेक्टर को कोरोना संबंधी सूचनाएं दी जा सकेंगी।

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
– केयर वॉय कलेक्टर का नंबर – 7587970500 इस वाट्सएप नंबर के मार्फत सीधे कलेक्टर को कोरोना संबंधी कोई भी जानकारी दी जा सकेंगी। इसमें किसी तरह की समस्या और सुझाव भी दिए जा सकेंगे।
– कोरोना कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नंबर 0761 2637500 से लेकर 501 से 505 तक

– जिला चिकित्सालय विक्टोरिया 0761 2620020 से 07612621650 पर कॉल कर सकते हैं

– मेडिकल कॉलेज के लिए 07612679007 और 0761 2679008 पर कॉल कर सकते हैं
– मेडिकल कॉलेज के मोबाइल नंबर 8103707025 पर भी संपर्क किया जा सकता है

ट्रेंडिंग वीडियो