10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों की बिल्डिंग बनवाई, कम्प्यूटर्स-किताबें बुलाई पर यह हुआ हाल

 जिलाशिक्षा केंद्र की बंद पड़ी ई-लाइव्रेरी पर कलेक्टर का छापा, सामग्री के दुरुपयोग पर जताई नाराजगी

2 min read
Google source verification

image

neeraj mishra

Jan 18, 2017

nrs 2

nrs 2

जबलपुर। लाखों की लागत से नई बिल्डिंग बनवाई, इसमें महंगे कम्प्यूटर्स लगाए गए और हजारों पुस्तकें भी बुलाई गई पर इनका उपयोग ही नहीं किया गया। भवन मेंं ताला लगा रहता है, कम्प्यूटर्स खराब हो गए हैं और पुस्तकों को दीमक चट कर गई है। नरसिंहपुर के जिला शिक्षा केंद्र की ई लाइब्रेरी का ऐसा बुरा हाल हुआ है। कलेक्टर आरआर भोंसले ने जब ई लाइब्रेरी का औचक दौरा किया तो यह दुर्दशा सामने आई। अब कलेक्टर इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।


nrs 2
दीमक चट कर गई कहानियों की किताबें

नरसिंहपुर की जिला ई लाइव्रेरी के लिए नई बिल्डिंग बनाई गई थी। यहां नए कम्प्यूटर सिस्टम भी बुलाए गए थे और पुस्तकें भी बुलाई गई थीं। ई लाइब्रेरी के नाम पर सरकार के करोड़ों रुपए लगा दिए गए पर इसका लाभ ही विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा था। बिल्डिंग में ताला लटका रहता था। जब बुधवार को कलेक्टर आरआर भोंसले यहां पहुंचे और ताला खुलवाकर ई लाइब्रेरी देखी तो दंग रह गए। कम्प्यूटर्स कबाड़ बन गए थे और पुस्तकें बेतरतीब पड़ी थीं। कहानियों, सरकारी योजनाओं की उपयोगी किताबों को दीमक चट कर गई थीं। लाइब्रेरी में पाठ्य पुस्तक निगम की भी हजारों पुस्तकें पाई गईं।

डीपीसी को डपटा

बिल्डिंग, कम्प्यूटर्स, किताबों और अन्य महंगी सामग्रियों की ऐसी दुर्दशा देख कलेक्टर गुस्सा गए। उन्होंने मौके पर मौजूद डीईओ, डीपीसी को कड़ी फटकार लगाई। यही नहीं कलेक्टर ने एक जांच दल भी गठित कर दिया जोकि ई लाइब्रेरी की ऐसी दुर्दशा करनेवाले अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका की जांच करेगा। बाद में कलेक्टर आरआर भोंसले ने कहा कि बिल्डिंग और सामग्री उपयोग में लाई जाना थी। इन्हें अनुपयोगी बनाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

image