21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज फंक्शन में गर्ल्स ने किया होश उड़ा देने वाला डांस- देखें वीडियो

राजस्थानी से लेकर लावणी का जलवा, छात्राओं ने किया गजब का डांस

2 min read
Google source verification
Bar Girl dance

बार बालाओं का डांस

जबलपुर। कॉलेज हो या स्कूल पूरे साल परीक्षा, पढ़ाई का दौर चलता है। लेकिन एक दो दिन ऐसे भी मिलते हैं जब स्टूडेंट्स इन सब से परे मस्ती के मूड में नजर आते हैं। वो दिन होते हैं वार्षिकोत्सव और फेयरवेल पार्टी के। जब इसमें टीचर्स भी मौज मस्ती करने से किसी को नहीं रोका करती हैं। मंगलवार को शहर में ऐसे ही दो आयोजन हुए। जिनमें छात्राओं ने ऐसे डांस और अपने आर्ट प्रस्तुत किए कि लोग देखते रह गए।
मानस भवन में झूमीं छात्राएं
राजस्थान का कालबेलिया लोकनृत्य धूम मचा गया, वहीं लावणी ने दर्शकों को खूब थिरकाया। लोकनृत्य के साथ बॉलीवुड बीट पर डांस और सालसा ने भी जोश भर दिया। डांसिंग टैलेंट से सराबोर यह माहौल मंगलवार को मानस भवन में देखने मिला। माता गुजरी कॉलेज का वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। हमको आजकल है इंतजार..., दरिया किनारे एक बंगलो..., मोहे प्यार नहीं तुझसे..., कालो कूद पड़ो मेला में..., जैसे गानों पर गल्र्स ने एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस दी। विशिष्ट अतिथि महापौर स्वाति गोडबोले रहीं। अध्यक्षता मप्र स्टेट टूरिज्म कॉर्पोरेशन के चेयरमैन तपन ने की। मंचासीन अतिथियों में गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह बंसल, सचिव जतिंदर सिंह मैनी, प्राचार्य डॉ. विनीता कौर सलूजा शामिल रहीं।

GIRLS DANCE VIDEO CLICK

9 गोल्ड मेडल और मोमेंटो मिले - सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पहले वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया। शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स के बीच ९ गोल्ड मेडल बांटे गए। इसके साथ ही एनसीसी, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

एनुअल फंक्शन में धमाल
शासकीय कन्या महाविद्यालय, रांझी का वार्षिक स्नेह सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक अशोक रोहाणी रहे। विशिष्ट अतिथि नगर निगम अध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीक, सदारानी साहू, किरण तोमर, दीपक लाला, जगदीश यादव, मोनी खत्री की उपस्थिति रही। छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी ने मिलकर खूब डांस किया। प्रिंसिपल डॉ. वीणा वाजपेयी रहीं।