
जबलपुर.कॉलेज प्रबंधन द्वारा निर्धारित शुल्क से दो गुना राशि वसूले जाने, लेट फीस लेने, पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध न होने जैसेी समस्याओं को लेकर श्रीराम कॉलेज के खिलाफ छात्रों ने मप्र छात्र संगठन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। छात्रों ने अवैध वसूली, अनियमित्ताओं और समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। प्रदर्शन को देख कॉलेज प्रबंधन द्वारा मुख्यद्वार पर ताला लगा दिया गया तो वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस बल को बुला लिया गया। छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रवेश कर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे ने छात्रों की मांगों को सुना और लगाए गए आरोपों पर कमेटी बनाकर उचित जांच करने का आश्वासन दिया।
फीस के नाम पर वसूली
मप्र छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीराम कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी संस्थानों में पाठयक्र्रमों के नाम पर जबरिया वसूली की जा रही है। डिप्लोमा फार्मेसी के छात्रों से शासन द्वारा निर्धारित फीस 39500 रुपए के स्थान पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा 60 हजार रुपए वसूल किए जा रहे हैं। इसी तरह विधि के छात्रों से 12 हजार निर्धारित फीस की जगह 22 हजार, बीई के अनसूचित जाति जनजाति के छात्रों से फीस
63 हजार की जगह 70 हजार रुपए वार्षिक वसूले जा रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाए कि बीए की फीस संस्था द्वारा 8000 रुपए प्रदर्शित करने के बाद भी 9500 रुपए वसूली जा रही है। हमारी मांग है कि इस वसूली पर रोक लगाई जाए।
छात्रों के लिए हॉस्टल नहीं
छात्र जतिन कनौजिया, नमन विश्वकर्मा,आर्यन बेटिया आदि ने कहा कि छात्रो के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। संस्थान में वार्षिक आयोजन फेस्ट, होली आदि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुल्क लिया जाता है। साथ ही नशाखोरी भी की जाती है। महाविद्यालय में आरजीपीविवि के मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। भवन में सभी कॉलेज संचालित हो रहे हैं। केवल एक कैँटीन की व्यवस्था उपलब्ध है। यदि उपचित कार्रवाई नहीं होती है तो श्रीराम ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान नीरज शर्मा, अविनाश गोस्वामी, आकाश खरे, विजय चैधरी, आदित्य साहू, नीरज गुप्ता, धीरज शर्मा, ऋषि साहू, साकेत अवस्थी, सृजन तिवारी, पंकज ठाकरे आदि छात्र उपिस्थत थे।
Published on:
28 Feb 2024 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
