29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां नवरात्र में बैलगाड़ी पर सवार भगवान शिव, पार्वती और श्रीगणेश की पूजा, उमड़ रही भीड़°  देखे वीडियो

नरसिंहपुर में रेस्ट हाउस दुर्गा उत्सव समिति की झांकी में किसान और फसल का प्रदर्शन, दूर-दूर देखने के लिए आ रहे लोग

2 min read
Google source verification
colors to wear on navratri 2017, Religion,Navratri,Durga,navratri news,puja,colors,pooja,dharm,Navratri 2017,Navratri Colors,karam,

colors to wear on navratri 2017

नरसिंहपुर। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा की पूजा में भक्त लीन है। लेकिन नरसिंहपुर में मां दुर्गा के साथ ही भगवान शिव, देवी पार्वती और श्रीगणेश के दर्शन के लिए भी भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर में रेस्ट हाउस दुर्गा मंडल द्वारा नवरात्र पर किसान और फसल को लेकर एक झांकी बनाई गई है। इस झांकी में भगवान शिव को किसान के रूप में प्रदर्शित किया गया है। वे बैलगाड़ी पर देवी पार्वती और श्रीगणेश के साथ अपनी फसल बेचने के लिए जा रहे है। इस झांकी को क्षेत्र में कृषक और फसल के ज्वलंत मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ समय पहले नरसिंहपुर में किसान आंदोलन की सुगबुगाहट भी हुई थी। इसके चलते बड़ी संख्या में श्रृद्धालु प्रतिदिन इस झांकी के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।
10 वर्ष से चली आ रही परंपरा
रेस्ट हाउस दुर्गा मंडल द्वारा नवरात्र पर प्रति वर्ष किसी ज्वलंत विषय पर आधारित झांकी सजाई जाती है। भगवान के विभिन्न स्वरुपों पर आधारित झांकी की पंरपरा तकरीबन 10 वर्ष पुरानी है। इन झांकियों की परिकल्पना मंडल से जुड़े मुस्लिम और हिन्दू भाई साथ मिलकर कर रहे है। इस की झांकी का खाका मोहम्मद शरीफ अहमद, मनीष ठाकुर, दशरथ साहू, सुनील कहार, सौरभ ठाकुर ने मिलकर खींचा है। मंडल के लिए बीते 40 वर्ष से प्रतिमा और तैयार कर रहे मूर्तिकार मालवीय ने इस वर्ष भी देवी-देवताओं की प्रतिमा को आकार दिया है। वहीं, झांकी का मनमोहक बैकग्राउंड पप्पू पेंटर ने तैयार किया है।
साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल
रेस्ट हाउस दुर्गा मंडल न केवल ज्वलंत विषयों पर प्रति वर्ष झांकियों का निर्माण करता है। बल्कि ये मंडल साम्द्रायिक एकता और सौहार्द्र का भी प्रतीक बन चुका है। खास बात यह है कि इस मंडल में मोहम्मद शरीफ अहमद एक प्रमुख कर्ताधर्ता हैं, जो पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल होने के साथ ही हर साल यहां मंडप में तन मन धन से अपना सहयोग प्रदान करते हैं। सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के मामले में उनका यह सहयोग और समिति में सहभागिता समाज के लिए एक नजीर है। इस झांकी के दर्शन के लिए जिले में दूर-दूर से लोग आ रहे है। शाम होते ही पंडाल में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।