
जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में संचालित बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर में एडमिशन को लेकर रविवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के विक्रम साराभाई भवन में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 146 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीएससी ऑनर्स को कोर्स दो साल पूर्व शुरु हुआ है। इसके पूर्व तक विश्वविद़यालय द्वारा सीधे प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कराई जाती आ रही थी। पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन प्रोफेशनल एग्जाम एजेंसी की तर्ज पर किया गया। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में कृषि का अध्यापन सत्र 2021- 22 से प्रारंभ किया गया है। प्रवेश को लेकर छात्रों द्वारा कई बार आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते थे। इससे बचने के लिए इस बार से विवि प्रशासन ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। दोपहर 2 बजे की पाली में यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा आयोजन के दौरान कुलपति प्रोफेसर कपिलदेव मिश्र, कुलसचिव डॉ.दीपेश मिश्रा ने जाएजा लिया। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, केंद्राध्यक्ष डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. एके गिल, सहायक केंद्र अध्यक्ष विशाल ओमप्रकाश बन्ने आदि ने भी व्यवस्थाओं आदि की जानकारी ली।
ओएमआर शीट पर ली गई परीक्षा
कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने कहा कि परीक्षा में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पहली बार ओएमआरशीट का उपयोग किया गया था। प्रश्न पत्र निर्माण से लेकर परीक्षा के आयोजन की पूरी प्रक्रिया शासन के नियमों के तहत की गई। उत्तरकापियों की जांच भी कम्प्यूटर आधारित व्यस्था के माध्यम से की जाएगी। विदित हो कि चार वर्षीय बीएससी आनर्स कोर्स के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा साठ सीटें निर्धारित की गई हैं। छात्रों की सहभागिता के आधार पर सीटों को बढ़ाने पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन निर्णय ले सकता है।
Published on:
22 Aug 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
