
Come together in dumna airport of MP and will fly two planes
जबलपुर. शहर के डुमना एयरपोर्ट विस्तारीकरण के बाद दो प्लेन एक साथ रनवे पर लैंड और उड़ान भर सकेंगे। टर्मिनल भवन की क्षमता 500 यात्रियों की होगी। टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए परियोजना प्रबंधन सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसकी निगरानी में निर्माण एजेंसी भवन की डिजाइन तय करेगी और फिर उसके अनुसार काम करेगी। अभी मौजूदा टर्मिनल भवन महज 75 यात्री क्षमता का है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी होती है। सुविधाओं के अभाव में फ्लायर्स की संख्या लगातार बढऩे के बावजूद फ्लाइट्स का संचालन सुचारु नहीं हो पा रहा है।
नगर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा में डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से सम्बंधित सवाल के जवाब में ये जानकारी दी। बताया कि 421 करोड़ की डुमना विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत 14 किमी की लंबी बाउंड्रीवॉल बनाए जाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। बारिश के बाद बाउंड्रीवॉल निर्माण का काम शुरू होगा।
पहले चरण में निर्माण- एयरपोर्ट विस्तार की योजना के पहले चरण में टर्मिनल बिल्डिंग, कंट्रोल टावर व फायर स्टेशन का निर्माण होगा। 163 करोड़ की लागत से 10 हजार वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग बनेगी। कंट्रोल टावर की ऊंचाई 32 मीटर होगी।
वर्ष 2021 में पूरा होगा विस्तारीकरण का काम- एएआई के मुताबिक डुमना में नया टर्मिनल भवन, रनवे, नए एप्रन के विस्तार के काम होंगे। वहीं एटीसी टावर सह तकनीकी ब्लॉक, नया फायर स्टेशन, आईएलएस, परिसर में सड़क का निर्माण होना है। इस वित्तीय वर्ष तक सभी योजनाओं के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
१६४ लाख रुपए से एचटी लाइन होगी अंडरग्राउंड- डुमना एयरपोर्ट के पास एचटी लाइन को अंडरग्राउंड किए जाने के लिए एएआई ने १६४ लाख रुपए पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी को दिया है। शुक्रवार को डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी की
टीम के साथ बिजली कंपनियों ने संयुक्त निरीक्षण भी किया।
इस तरह की रहेंगी सुविधाएं-
रेस्टोरेंट और भोजन की सुविधा
इंटरनेट व फ्लाइट इंफार्मेशन स्क्रीन
रिटायरिंग रूम
वीआईपी लाउंज
Published on:
13 Aug 2017 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
