
खास बातचीत में कॉमेडियन पाल ने बताया एमपी से लगाव का राज
जबलपुर। मप्र में मुझे पसंद है, क्योंकि यहां पर लोग बुजुर्गों की इज्जत करते हैं, उनका सम्मान करते हैं। इसका उदाहरण हाल ही देख लीजिए कि युवा को छोड़ एक अनुभवी बुजुर्ग को मुख्यमंत्री बनाया गया है। यह बात मशहूर कॉमेडी आर्टिस्ट सुनील पाल ने पत्रकारों से चर्चा में कही। सुनील ने अपने कॅरियर से जुड़ी बातें शेयर करते हुए कहा कि उन्हें चारों क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलता है। वे कहते हैं कि जितना डिजर्व नहीं करता हूं, फिर भी दर्शकों के प्यार की वजह से स्टेज, सिनेमा, टीवी और सोशल मीडिया के जरिए अपनी कला लोगों तक पहुंचा रहा हूं। सोशल मीडिया में सुनील पाल की चौपाल शुरू की है। इनमें करंट टॉपिक पर कटाक्ष करता रहता हूं। पाल ने यहां जबलपुर प्रवास के दौरान एक मंचीय कार्यक्रम में भाग लिया। उनकी प्रस्तुति सुनकर दर्शक लोटपोट हो गए।
दर्शक बराबर के गुनेहगार
रतन नूरा के किरदार से मशहूर सुनील ने बताया कि कॉमेडी में यदि खराब कंटेंट को शामिल किया जाता है तो इसमें कलाकार के साथ-साथ दर्शक भी बराबर के गुनेहगार हैं। दर्शक ऐसी कॉमेडी देखना पसंद करती है, जो कि नहीं करना चाहिए। पाल ने बताया कि उनकी एक फिल्म आ रही है बिग बॉस, जो कि पूरी कॉमेडी फिल्म है और उसमें साफ-सुथरा कंटेंट है। वे कहते हैं कि चाहे कोई लाखों-करोड़ों दे दे, लेकिन अपनी कला के साथ बेइमानी नहीं करूंगा, उसे साफ-सुथरा ही रखूंगा।
बढ़ रहा है चैलेंज
सोशल मीडिया की वजह से आजकल हर घर में कॉमेडी कर रहे हैं। हर कोई कपिल शर्मा बन रहा है। इससे इस फील्ड में कॉम्पीटिशन अधिक बढ़ गया है। कॉम्पीटिशन अब हमारे जैसे आर्टिस्ट के लिए बढ़े हैं, क्योंकि हम दर्शकों को अपना परिवार समझते हैं। स्टेज को मंदिर समझते हैं। अपवित्र विचार को नहीं लाते। साफ-सुथरा व्यवहार रखना और काम करने हमारे गुरु ने सिखाया है। ऐसे में हमारे कंटेंट का चलना चैलेंजिंग है।
Published on:
16 Dec 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
