15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्तों की गुत्थी ऐसी उलझी कि सब खत्म हो गया

जबलपुर में बेटी की हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले ने छोटे भाई की पत्नी को बनाया था दास्ता पत्नी  

less than 1 minute read
Google source verification
crime

crime

जबलपुर। आठ साल की बेटी सपना की हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले रामकिशन सोंधिया का जबलपुर की हनुमानताल पुलिस ने मेडिकल में पोस्टमार्टम कराया। शव उसके छोटे भाई राजकुमार के सुपुर्द किया। राजकुमार ने पुलिस की मदद से गढ़ा स्थित चौहानी श्मशानघाट में दोनों का अंतिम संस्कार किया। पुलिस को प्राथमिक जांच में जो जानकारी मिली, वह सन्न कर देनी वाली है।

असल में रामकिशन ने अपने छोटे भाई राजकुमार की पत्नी नीतू को जबलपुर ले आया था और उसे दास्ता पत्नी बनाकर रखा था। रीवा के बिलवा गांव में रहने वाला रिक्शा चालक रामकिशन सोंधिया दास्ता पत्नी और आठ साल की बेटी सपना के साथ प्रेम सागर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले लखनलाल केसरवानी के मकान में किराए से रहता था। बुधवार सुबह विवाद होने के बाद नीतू मायके चली गई। उसके बाद रामकिशन ने बेटी सपना को फंदे पर लटकाकर मौत के घाट उतारा और फिर फंदे पर लटककर जान दे दी। देर रात पुलिस को इसकी जानकारी लगी थी। हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि रामकिशन की पत्नी की वर्ष 2013 में मौत हो गई थी। उसके बाद उसके सम्बंध छोटे भाई राजकुमार की पत्नी से बन गए। वर्ष 2020 में रामकिशन छोटे भाई राजकुमार की पत्नी को चोरी छिपे जबलपुर ले आया और उसे अपनी दास्ता पत्नी बना लिया। कुछ समय बाद उन दोनों में विवाद होने लगा। फिर नौबत यह आई कि नीतू अपने मायके चली गई। उसके बाद रामकिशन ने बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।