15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी: संजय पाठक

जिले में 50 एकड़ क्षेत्रफल में नया औद्योगिक एरिया विकसित किया जाएगा। एक पखवाडे़ के भीतर इसका शिलान्यास होगा।

2 min read
Google source verification

image

awkash garg

Aug 17, 2016

Mahakoshal chamber of commerce & industries jbl

Mahakoshal chamber of commerce & industries jbl

जबलपुर. जिले में 50 एकड़ क्षेत्रफल में नया औद्योगिक एरिया विकसित किया जाएगा। एक पखवाडे़ के भीतर इसका शिलान्यास होगा। इसी तरह रिछाई में खाली पड़ी 18 एकड़ जमीन पर फ्लैटेड औद्योगिक भवन भी बनवाए जाएंगे।

यह आश्वासन रिछाई में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय पाठक ने महाकोशल उद्योग संघ द्वारा उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम में दिया। इस मौके पर अतिथियों का सम्मान किया गया।

संघ के महासचिव डीआर जेसवानी ने बताया कि राज्यमंत्री ने रिछाई की क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण, डिफेंस क्लस्टर के लिए जमीन, जबलपुर-कटनी सिंगरौली इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के निर्माण के प्रयास करने के अलावा भंडार क्रय नियमों में संशोधन का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक इंदु तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सोमैया, प्रवीण शर्मा, मुकेश जैन, हर्ष महाजन, हेमंत निगम, अर्चना भटनागर, अशोक परयानी, राजेश गुप्ता, विकास मित्तल और राजेन्द्र सरीन उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं से भी भेंट की
राज्यमंत्री संजय पाठक ने जबलपुर प्रवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से भी भेंट की। दद्दा परिसर मदन महल में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह मंत्री नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता की हैसियत से यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश से कांग्रेस पार्टी समाप्त हो रही है, क्योंकि यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। भाजपा विचारधारा को लेकर चलने वाली कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने जबलपुर में दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय स्तर का महासम्मेलन आयोजित करने की बात कही। इस मौके पर नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर और कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान किया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोंटिया ने कहा कि संजय पाठक के मंत्री बनने पर जबलपुर को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर महापौर स्वाति गोडबोले, विधायक अशोक रोहाणी, एसके मुद्दीन, मनोरमा पटेल, अजय विश्नोई, अभिलाष पांडे, संदीप जैन, शोभना बिलैया, रजनी यादव, सोनू बचवानी, राजेश् मिश्रा उपस्थित रहे।

हितग्राहियों को मिले रियायती भूमि
एमएसएमई और उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण राज्यमंत्री संजय पाठक ने सर्किट हाउस में कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष सहित जिले के प्रमुख अधिकारियों से सौजन्य भेंट की। उन्होंने इस मौके पर अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत हितग्राहियों को उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण देने के साथ ही रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की।

ये भी पढ़ें

image