
crime
जबलपुर। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष के नेता इनके नाम से शहर में कोई भी गुंडागर्दी कर सकतता है। न तो नेताओं को कानून का कोई भय है और न ही उनके परिजनों, व समर्थकों को ही कानून से डर लगता है। इसका जीता जागता उदाहरण शनिवार को देखने मिला। जहां एक कांग्रेस के बड़े नेता के बेटे ने लडक़ी का हाथ न सिर्फ बीच रास्ते पकड़ लिया बल्कि विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। वहीं तमाशबीन लोग ये सब देखते रह गए।
पुलिस के अनुसार कांग्रेस नेता के बेटे ने 20 वर्षीय युवती से सरेराह छेड़छाड़ की। विरोध करने पर और मारपीट की और धमकी भी दी। जैसे-तैसे युवती महिला थाने पहुंची। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी देने और रास्ता रोकने का प्रकरण दर्ज किया। मामला गुरुवार रात का है।
पुलिस ने बताया कि युवती गुरुवार रात अपनी मां और मौसी के साथ जा रही थी। इसी दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष हामिद हसन के बेटे गुलाम सैयद मंसूरी ने युवती को रोका। विरोध करने पर अपशब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी ने अश्लील हरकतें भी कीं। आसपास के लोगों को आता देख भाग गया। सरेराह हुई घटना से युवती डर गई थी। इसलिए घटना स्थल गोहलपुर थाने के पीछे का होने के बावजूद वह उसके परिजन थाने न जाकर घर गए। परिजन ने हिम्मत दी, इसके बाद उसने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
युवती की रिपोर्ट पर महिला थाने में आरोपी गुलाम सैयद मंसूरी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, धमकी देने और रास्ता रोकने का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश कर रहे हैं।
- दीपक मिश्रा, सीएसपी, कोतवाली
Published on:
04 Apr 2021 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
