28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान छूती महंगाई, फिर भी कांग्रेस को गिनती की दुकानें भी बंद कराने में छूट गया पसीना

जबलपुर में भी महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, लेकिन, असर कुछ दिख नहीं  

2 min read
Google source verification
आसमान छूती महंगाई, फिर भी कांग्रेस को गिनती की दुकानें भी बंद कराने में छूट गया पसीना

congress-jabalpur

जबलपुर। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की तरह दूसरी जरूरी चीजों के आसमान छूते दामों को लेकर कांग्रेस ने जबलपुर शहर में भी सड़कों पर उतरी। आधे दिन का बंद कराने में भी पार्टी नेताओं को पसीना छूट गया। बंद कराने को लेकर कई स्थानों पर व्यापारियों व कांग्रेसियों के बीच झड़प भी हुई। सुबह से ही गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, लटकारी का पड़ाव, फल मंडी, मुख्य बाजार बड़ा फुहारा सहित उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा, रांझी, माढ़ोताल, अधारताल बाजार भी खुला रहा। कई स्थानों पर बंद कराने पहुंचने पर दुकानदारों ने कुछ देर के लिए शटर गिरा दिया। बाद में दुकानें खुल गई। नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव के साथ सतीश तिवारी, पंकज पांडे, झल्ले लाल जैन, मुकेश राठौर, मदन लारिया, शिव कुमार चौबे, रज्जू सराफ आदि कार्यकर्ता फु हारा, मिलोनीगंज, अंधेरदेव, तुलाराम चौक, नौदराब्रिज, राजीव गांधी चौक, तीन पत्ती, मालवीय चौक क्षेत्र में बंद करवाते हुए सिविक सेंटर पहुंचे। ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चौबे ने महाराजपुर, पनागर, गोसलपुर, सिहोरा में कार्यकर्ताओं के साथ बंद कराया।
केंद्र सरकार को घेरा
सिविक सेंटर में एक सभा आयोजित की गई। इसमें विधायक लखन घनघोरिया, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, जगत बहादुर सिंह अन्नू, गीता शरद तिवारी, अभिषेक चौकसे ने सभा को सम्बोधित करते हुए महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। रांझी में बंद कराने को लेकर कांग्रेसी एवं एक व्यापारी के बीच झड़प हो गई। व्यापारी योगेश भाटिया का आरोप है कि कांग्रेस नेता रामदास यादव के साथ आए मंजीत सरदार एवं नारायण गुप्ता ने दुकान खुली रखने पर उसके साथ मारपीट की। इस मामले में रांझी पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। कांग्रेस नेता रामदास यादव का आरोप है कि सत्तापक्ष के दबाव में संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। कांग्रेसियों ने व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान गोविंद यादव, जगतमणि चतुर्वेदी, नेमसिंह, निर्मल जैन, रमेश पुरोहित, लक्ष्मण समुंद्रे, राजकुमार सोनकर उपस्थित थे।
... तो महंगाई आपको मुबारक
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिनेश यादव के साथ कार्यकताओं ने बाजार में व्यापारियों से बंद का आह्वान किया। इस बीच कोतवाली में एक दुकानदार ने दुकान बंद करने से इनकार किया गया। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने दुकानदार से कहा कि यदि आपको महंगाई पसंद है, तो मुबारक हो। मदन महल क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जगतबहाुर सिंह अन्नू, वीरेन्द्र पुरी वार्ड में पूर्व पार्षद केवल कृष्ण आहूजा के साथ भैरव बडग़ैंया, पप्पू विश्वकर्मा, अमित, चरणदास चौहान, केंट में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लखन ठाकुर एवं अभिषेक चौकसे के साथ कार्यकर्ताओं ने केंट विधानसभा क्षेत्र में पैदल जुलूस निकाला। शंकरशाह नगर में ब्लॉक कांग्रेस प्रमोद पटेल साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं बंद कराया। इस मौके पर महेश पटेल, प्रकाश पटेल, मुन्नू पंडा, जतिन सप्रे, पंकज निगम, रब्बल विश्वकर्मा उपस्थित थे। महिला कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया के साथ गोहलपुर, दमोहनाका, रद्दी चौकी क्षेत्र में जुलूस निकाल कर बंद कराया। इस दौरान नगर अध्यक्ष रेखा जैन, बलबिंदर मान, कीर्ति सिंह, कहकशां अंजुम, निशा ओझा, सीमा तिवारी ने क्षेत्र का भ्रमण कर बंद करया।