7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र कांग्रेस का बड़ा ऐलान, इन बड़े नेताओं से छिनेंगे पद, मचा हडक़ंप

प्र कांग्रेस का बड़ा ऐलान, इन बड़े नेताओं से छिनेंगे पद, मचा हडक़ंप  

2 min read
Google source verification
congress

congress

जबलपुर। जो काम नहीं करता उसे पद देकर उपकृत करने की प्रवृत्ति कांग्रेस में बहुत पुरानी रही है। बड़े नेताओं के खास लोगों को पद देकर जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगता ही रहा है। लेकिन अब ऐसा शायद न हो। प्रदेश में चुनावी रणनीति को लेकर हो रहे मंथन में रोज नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर के नेता ने एक ऐलान करके सूबे में हडक़ंप मचा दिया है। अब पद लेकर काम न करने वाले नेता यहां वहां भाग रहे हैं।

news fact

उत्तर-मध्य और केंट विधानसभा की बैठक
काम नहीं तो पदमुक्त होंगे पदाधिकारी

यह है मामला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक और संभाग के प्रभारी अब्दुल हन्नान ने शनिवार को उत्तर-मध्य और केंट विधानसभा की बैठक में मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य को पूरा नहीं करने पर उन्हें पदमुक्त कर दिया जाएगा। हन्नान के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश्वर पटेल और गणपत भाई परमार ने कांग्रेसजनों से मुलाकात कर बूथ स्तर की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं दूसरे चरण ब्लॉक स्तर की बैठक लेने का निर्णय लिया।

कांग्रेस प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने बताया कि कई मंडलम और सेक्टर में 10 प्रतिशत काम बांकी हैं। उन्हें समन्वयक ने दो दिनों का समय दिया। नहीं तो तत्काल प्रभाव से पदमुक्ति करने की बात कही। 22 से 25 जुलाई तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक ली जाएगी। उन्होंने प्रत्येक वार्ड का जनसंपर्क कार्यक्रम भी निर्धारित किया। समन्वयक ने कहा कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायकों के खिलाफ क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जवाब दो हिसाब दो के नारे लगाकर घेराबंदी की जाए। बैठक में विश्वमोहन, गीता शरत तिवारी, झल्लेलाल जैन, राजेश तिवारी, सौरभ शर्मा, शशांक दुबे, मनोज सेठ उपस्थित रहे।

भेड़ाघाट में बैठक आज
ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौबे के अनुसार राष्ट्रीय समन्वयक और प्रभारी अब्दुल हन्नान रविवार को सुबह 10 बजे भेड़ाघाट, 2 बजे कटंगी, 22 जुलाई को सुबह 10 बजे कुंडम सामुदायिक भवन और दोपहर 2 बजे पनागर में छोटेलाल सभा भवन में ग्रामीण क्षेत्रों की चारों विधानसभाओं की बैठक ली जा रही है।