26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीले रंगों से बन रही धनिया मिर्ची, जबलपुर में हर दिन सैकड़ों किलो की बिक्री

मसाला बनाने वाली फैक्ट्री सील

less than 1 minute read
Google source verification
red chilli

Coriander chili

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत कटंगी बायपास पर ग्राम ओरिया में गृह उद्योग के नाम पर संचालित मिलावटी मसाला बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। इस गृह उद्योग के मसालों की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने पतासाजी की तो गुप्ता वेयर हाउस में सामग्री निर्माण की जानकारी मिली। विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को छापा मारा तो मिलावटी मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ। जांच में एजीयू ब्रांड से मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर बनाया जा रहा था। टीम ने मिलावट की सामग्री जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया है। फैक्ट्री संचालक के खिलाफ माढ़ोताल थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कार्रवाई : ओरिया में बिना लाइसेंस चल रही थी फैक्ट्री

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि ग्राम ओरिया स्थित गुप्ता वेयर हाउस में अनमोल नगर, त्रिमूर्ति नगर निवासी दीपक भोजक (26) आरती गृह उद्योग के नाम से मसाला फैक्ट्री संचालित कर रहा था। जांच में अखाद्य तेल, लाल, नारंगी रंग, पिसा चावल, भूसी सहित मसाले में मिलाई जाने वाली अन्य सामग्री बरामद हुई। इनसे एजीयू ब्रांड के मिर्च, हल्दी और धनिया पावडर बनाए जा रहे थे। टीम ने जांच के लिए मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अपद्रव्य के रूप में इस्तेमाल किए जा रहा अखाद्य तेल, चावल और भूसी के सैम्पल लिए हैं। बचे मसालों को जब्त कर विक्रेता दीपक भोजक की अभिरक्षा में रखा गया है।