
Corona benefit: cheapest flight fare on Raksha Bandhan
जबलपुर। रक्षाबंधन पर इस बार हवाई सफर सस्ता होगा। शहर से मुम्बई और दिल्ली आने-जाने वालों को सामान्य दिनों की तरह ही फेयर चुकाना होगा। जबकि, पिछले वर्षों में रक्षाबंधन के अवसर पर फेयर में भारी उछाल आता था। यह 12 से 20 हजार रुपए तक प्रति फ्लायर्स पहुंच जाता था। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते फ्लायर्स कम मिलने से फेयर कम है।
फ्लायर्स नहीं मिलने से कम है एयर फेयर
रक्षाबंधन पर केवल एक ही उड़ान
रक्षाबंधन के दिन तीन अगस्त को दिल्ली जाने और वहां से आने के लिए केवल एक ही उड़ान रहेगी। यह उड़ान स्पाइस जेट संचालित करेगा। जबकि, इस दिन और इसके एक दिन पहले एयर इंडिया दिल्ली उड़ान संचालित नहीं करेगा।
नहीं मिल रहे फ्लायर्स
दिल्ली और महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमितों में इजाफा होने के कारण लोग वहां जाने से परहेज कर रहे हैं। यही कारण है कि शहर से अधिक संख्या में दोनों विमान कम्पनियों को फ्लायर्स नही मिल रहे हैं। वहां से आने वालों का ग्राफ भी कम है।
एक दिन पहले और एक दिन बाद बढ़ा फेयर
स्पाइस जेट की दिल्ली से जबलपुर आने वाली उड़ान का फेयर दो अगस्त को अधिक है। इस दिन यह फेंयर पांच हजार 688 रुपए है। माना जा रहा है कि विमान से कई लोग शहर आ रहे हैं, जिसके चलते फेयर बढ़ा, लेकिन उनकी संख्या अधिक नहीं है। वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट रक्षाबंधन के दूसरे दिन यानि चार अगस्त को दिल्ली से उड़ान भरेगी। इस विमान में फ्लायर्स ने बुकिंग कराई है। यही कारण है कि चार अगस्त को एयर इंडिया का दिल्ली से जबलपुर का फेयर पांच हजार 256 रुपए है।
Published on:
29 Jul 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
