17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का कहर : जबलपुर में 2978 हुई संक्रमितों की संख्या, 111 नए पॉजिटिव मिले

जबलपुर: कोविड संक्रमित दो की मौत, 120 को मिली अस्पताल से छुट्टी

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर। शहर में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार को दो बुजुर्गों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हुई। 111 नए पॉजिटिव केस मिले। मृतकों में रामपुर निवासी 65 वर्षीय महिला और मदनमहल निवासी 82 वर्षीय वृद्ध शामिल है। दोनों संक्रमितों की शुक्रवार को दोपहर में उपचार के दौरान मेडिकल में मौत हुई। नए मरीजों को मिलाकर जिले में अभी तक 2978 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। शुक्रवार को 120 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अभी तक 2168 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। 61 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
कोरोना के एक्टिव केस 749 हैं।


28 तक बढ़ी सीमित सुनवाई की व्यवस्था

प्रदेश की अदालतों में 28 अगस्त तक के लिए सीमित कामकाज की वर्तमान व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके तहत इ-फाइलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण प्रकरणों की सुनवाई होगी। यह व्यवस्था हाईकोर्ट सहित राज्य की सभी अधिनस्थ अदालतों में लागू होगी। रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वाणी ने उक्ताशय का सर्कुलर जारी किया। इसमें कहा गया कि कोरोना काल में हरसम्भव सावधानी बरती जाए। पूर्व में अदालतों के न्यायिक अधिकारियों व कर्मियों के संक्रमणग्रस्त होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उन्हें ध्यान में रखते हुए कोई खतरा मोल नहीं लिया जा सकता।