scriptजबलपुर में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना की जकड़ में आए | corona death rate increase in jabalpur, 1980corona cases in jabalpur | Patrika News

जबलपुर में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना की जकड़ में आए

locationजबलपुरPublished: Aug 12, 2020 10:36:33 am

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना की जकड़ में आए
 

corona udate

23 more corona found infected in bhilwara

जबलपुर। शहर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, 46 नए पॉजिटिव केस मिले। संक्रमण से मुक्त हुए 22 लोगों को डिस्चार्ज किए गए। जिले में संक्रमितों की संख्या 1980 हो गई है। मृतकों की संख्या 41 पहुंच गई। कोरोना से जंग जीतकर घर लौटने वालों की संख्या 1355 हो गई है। एक्टिव केस 585 हैं। मंगलवार शाम छह बजे तक 663 सैम्पल की रिपोर्ट मिली।

जिले में संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंचा
जबलपुर में कोरोना से एक की मौत, 46 नए पॉजिटिव, 22 डिस्चार्ज हुए

सांस लेने में थी तकलीफ
सदर निवासी 55 वर्षीय पुरुष को 10 अगस्त शाम पांच बजे मोतीलाल नेहरू अस्पताल सदर से मेडिकल लाया गया गया। उनका सैम्पल उसी दिन ले लिया गया था। एक रात से सांस लेने में तकलीफ थी। उन्हें कोविड सस्पेक्ट आईसीयू में भर्ती किया गया। तडक़े करीब चार बजे उनकी मृत्यु हो गई।

एक ही परिवार में 11 पॉजीटिव
शहर के पवनसुत अपार्टमेंट नर्मदा रोड निवासी एक परिवार के 11 सदस्य एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकले। साउथ सिविल लाइंस में भी एक ही जगह आठ लोग संक्रमण का शिकार हुए। इनके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों से भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

corona positive

मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से अधिकांश की डिटेल्स प्राप्त हो गई है । कोरोना पॉजिटिव मिले इन व्यक्तियों में प्रेमसागर वंशकार मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय पुरुष, खटीक मोहल्ला घमापुर चौक निवासी 30 और 35 साल की महिला, द्वारका नगर लालमाटी निवासी 55 वर्षीय पुरुष और 50 साल की महिला, अमखेरा निवासी 34 वर्षीय महिला, वार्ड नम्बर दस मझौली निवासी 50 और 58 वर्षीय पुरुष, शांति नगर दमोहनाका निवासी 42 वर्षीय पुरुष, भगवती स्कूल के पास नवनिवेश कॉलोनी गंगानगर गढ़ा निवासी 14 वर्ष की बालिका और 65 वर्षीय पुरुष, मझौली निवासी 57 वर्ष की महिला, ग्राम पोला तहसील मझौली निवासी 42 वर्षीय पुरुष, किसानी मोहल्ला सोसायटी कॉलोनी बरेला निवासी 10 साल का बालक एवं 19 साल का युवक, लार्डगंज पुलिस थाना पुलिस लाइन के पीछे रहने वाला 29 वर्षीय पुरुष, साउथ सिविल लाइन निवासी 34, 36, 42 और 45 वर्षीय महिला, 19 वर्ष का युवक, 14 साल का बालक एवं 19-19 साल की युवती, पवनसुत अपार्टमेंट नरबदा रोड निवासी एक ही परिवार के 30, 56 और 31 वर्ष के पुरुष, 26 और 22 वर्ष के युवक, 57,53,31और 29 वर्ष की महिला एवं 9 और 5 वर्ष की बालिका, आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी 62 वर्षीय पुरुष तथा सदर निवासी 55 वर्षीय पुरुष शामिल है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो