
neta
जबलपुर। नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट के बीच जबलपुर शहर में कोरोना को भी बड़ा आधार बनाया जा रहा है। नेताजी इस समय संदेश दे रहे हैं कि सेनेटाइजर तो है ना, मास्क लगा रहे हो या नहीं। बच्चे और बुजुर्गों का विशेष खयाल रखो। काढ़ा पियो और भाप लेते रहे। कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ।Ó कुछ ऐसे ही संदेशों के साथ नेताजी हर घर पहुंच रहे हैं। मोहल्लों से लेकर कालोनियों में लोगों की पूछ-परख बढ़ गई है। कोरोना से बचाव का संदेश देने के बहाने नगर निगम चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछने लगी है। सभी राजनीतिक दलों से पार्षद का चुनाव लडऩे का सपना संजोए लोग हरसम्भव जतन कर रहे हैं, जिससे उनकी हर घर तक पहुंच हो सके। ऐसा करके सभी सम्भावित चेहरे पार्टी के संगठन स्तर पर टिकट के लिए दावेदारी और मजबूत करने में जुटे हैं।
चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटे कई चेहरे अपने वार्ड में सेनेटाइजेशन करा रहे हैं। हर घर में मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर में सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। कई चेहरे ऐसे हैं, जो लॉकडाउन के दौरान भी फील्ड पर सक्रिय नहीं दिखे, लेकिन अब जनसम्पर्क का कोई अवसर नहीं गवां रहे हैं। इसी तरह से नगर के कई इलाकों में कुछ दावेदार ठंड के मद्देनजर कोरोना से बचाव के लिए रोजाना भाप लेने के लिए वेपोराइजर मशीन लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं।
Published on:
14 Dec 2020 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
