15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धीरे-धीरे ही सही पर फिर बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण

-ठीक होने वालों से ज्यादा संक्रमितों की संख्या से बढ़ी चिंता

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)

जबलपुर. कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे ही सही पर फिर से बढ़ने लगा है। इस महामारी से ठीक होने वालों की तुलना में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वायरोलॉजी से प्राप्त 940 सैंपल रिपोर्ट में से 30 नए संक्रमित मिले हैं जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 25 रही। इस तरह कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 16, 854 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 252 है। 16 हजार 443 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
ये रिपोर्ट भयावह इस मायने भी है कि 2021 की बात केरें तो जनवरी में पूरे महीने में 954 संक्रमित मरीज पाए गए जबकि फरवरी में इनकी संख्या 382 रही। वहीं मार्च की बात करें तो अभी महज नौ दिन ही बीते हैं और कोरोना संक्रमितों की संख्या 206 तक पहुंच गई है।

हालांकि अभी भी रिकवरी रेट 97.56 फीसद है, हालांकि जैसे-जैसे संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, रिकवरी रेट भी गिरने लगा है। फरवरी में जिले में कोरोना रिकवरी रेट 97.81 प्रतिशत तक पहुंच गया था। पर वर्तमान समय में इसमें गिरावट दिख रही है।