29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में कोरोना का कहर तेज, बड़ी तादाद में युवाओं का संक्रमित होना चिंता का सबब

-हर दिन बनने लगे नए रिकार्ड-डेढ़ सौ के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

2 min read
Google source verification
कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

जबलपुर. MP में कोरोना का कहर दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है। कोरोना की यह दूसरी लहर शासन-प्रशासन के सारे इंतजामात को नाकाफी साबित करने पर तुल गई है। प्रदेश के इस जबलपुर जिले में तो हर दिन एक नया रिकार्ड बनने लगा है कोरोना संक्रमितो का। एक दिन पहले ही जो संख्या 124 थी वह 24 घंटे में ही 143 तक पहुंच गई। वहीं कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 61 लोग स्वस्थ हो कर वापस घर को लौटे।

23 दिन में कोरोना के आंकड़े पहुंच गए 1291
महज 23 दिन में जिले में कोरोना के 1291 नए संक्रमित सामने आ चुके हैं। पिछले पांच दिनों से संक्रमितों की संख्या सौ से ऊपर जा रही है। कोरोना की चपेट में इस बार 30 से 60 के बीच उम्र वाले अधिक आ रहे हैं। डराने वाली बात ये है कि पहले से संक्रमित आए लोगों की कॉट्रेक्ट हिस्ट्री वाले लोग अधिक संक्रमित हो रहे हैं।

जिले में कोरोना के एक्टिव केस हुए 758
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च सोमवार को जिले में 1827 सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार शाम मिली रिपोर्ट तो इसमें से 143 नए संक्रमित बताए गए। ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हजार 941 हो गई। वहीं 61 ठीक होने वाले संक्रमितों को मिलाकर अब तक 16 हजार 930 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। कोरोना के इस तेज होते संक्रमण के चलते रिकवरी रेट लगातार नीचे गिरने लगी है। मंगलवार को कोरोना का रिकवरी रेट घटकर 94.36 प्रतिशत हो गया। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 758 हो गए हैं। वहीं मंगलवार को भी 1521 सेंपल लिए गए।

हफ्ते भर में ऐसे बढ़े कोरोना संक्रमित

तारीख- संक्रमित- स्वस्थ हुए- रिकवरी रेट

23 मार्च- 143- 61- 94.36
22 मार्च- 124- 49- 94.78
21 मार्च- 102- 52- 95.17
20 मार्च- 108- 32- 95.42
19 मार्च- 116- 41- 95.83
18 मार्च- 97- 35- 96.23
17 मार्च- 65- 33- 96.57

16 मार्च- 72- 29- 96.74

Story Loader