
कोरोना संक्रमित मेजर अभय नोरिया की मौत के बाद जमा पुलिसकर्मी
जबलपुर. कोरोना वायरस का कहर अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलने वाली रिपोर्ट पर गौर करें तो दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। लेकिन मौत का सिलसिला जारी है जिससे लोगों में भय बना है। बीते 24 घटे की बात करें तो फिर से दो मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। इसमें यादव कालोनी चौकी के मेजर अभय नोरिया भी शामिल हैं जिनकी देर रात मौत हो गई।
सोंमवार देर शाम मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 74 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं कोरोना को मात देने वालों का औसत अब 90 फीसदी से अधिक हो गया है।
ऐसे में जब कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने लगी है और उसके सापेक्ष पहले से संक्रमित रोगियों के ठीक होने का ग्राफ ऊपर जा रहा है तो लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन अभी डर रोजाना 2-3 मौत को लेकर बनी हुई है। बता दें कि बीते 24 घंटे में हुई दो मौत को लेकर अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 200 के करीब पहुंच गई है। सोमवार की शाम जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 920 रही।
Published on:
13 Oct 2020 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
