12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना फिर बरपाने लगा कहर, तब जागा प्रशासन

जबलपुर शहर में सैम्पलिंग बढ़ी, आइसोलेशन वार्ड फिर हो रहे तैयार

less than 1 minute read
Google source verification
corona5_1.jpg

22 new infected found, 64 days after corona 78 days

जबलपुर। संक्रमितों की बढ़ती संख्या से जबलपुर शहर कोरोना की दूसरी लहर के मुहाने पर पहुंच गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने लगा है। कोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए सैम्पलिंग बढ़ा दी गई है। बंद कोविड आइसोलेशन वार्ड शुरूकरने के लिए फिर से सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। सभी अस्पतालों को कोविड भर्ती के उपचार के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
आइसोलेशन की तैयारी
अस्पताल - बिस्तर संख्या
मेडिकल कॉलेज - 186
जिला अस्पताल - 30
रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल - 30
मिलेट्री हॉस्पिटल - 30
मनमोहन नगर सीएससी - 30
स्पाइनल इंज्युरी को आरक्षित किया
पहले की व्यव्यस्था के अनुसार ही कोरोना के गम्भीर मरीजों का उपचार नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में होगा। यहां फिलहाल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक फ्लार में कोरोना मरीज भर्ती है। एक फ्लोर आइसोलेशन के लिए आरक्षित रखा गया है। नए संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए अब रीजनल स्पाइनल इंज्युरी को भी आइसोलेशन वार्ड के रुप में फिर से तैयार किया जा रहा है। इससे लगभग 90 ऑक्सीजन बिस्तर उपलब्ध हो जाएंगे।