16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का टीका: आज इनके मोबाइल पर पहुंचेगा मैसेज, कल लगेगा पहला टीका

कोरोना का टीका: आज इनके मोबाइल पर पहुंचेगा मैसेज, कल लगेगा पहला टीका  

less than 1 minute read
Google source verification
CORONA VACCINE : क्या रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ के लिए भ्रम फैला रहे हैं यूरोपीय देश ?

CORONA VACCINE : क्या रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ के लिए भ्रम फैला रहे हैं यूरोपीय देश ?

जबलपुर। कोरोना को हराने वाली वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार को जिला विक्टोरिया अस्पताल पहुंची। डिवीजनल वैक्सीन स्टोर सेंटर से वैन में वैक्सीन विक्टोरिया अस्पताल के स्टोर पहुंचाई गई। वैक्सीन पहुंचने के साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग गुरुवार को पूरे दिन टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। इसके वितरण, केन्द्रों तक सुरक्षित परिवहन से लेकर वैक्सीनेशन सेशन की योजना तैयार कर भोपाल भेजी गई है। पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए चुने गए हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीका लगवाने का मैसेज प्राप्त होगा। जिन कर्मचारियों को मैसेज प्राप्त होगा उन्हें मैसेज में उल्लेखित तिथि और सेंटर में निर्धारित समय में उपस्थित होकर कोविड वैक्सीन लगवाना होगी। 16 जनवरी को शुरू होने वाले वैक्सीनेशन से पहले कर्मचारियों को शुक्रवार को फायनल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कल से ‘मंगल टीका’ : विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाई गईं डोज
जिनको कोरोना का टीका लगना है उनके पास आज पहुंचेगा मैसेज
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी, वैक्सीनेशन सेंटर के स्टाफ का आज होगा फाइनल प्रशिक्षण

मझौली की जगह सिहोरा में सेंटर
स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण के लिए बुधवार को सात केन्द्र तय किए थे। भोपाल से प्राप्त निर्देश के बाद गुरुवार को एक केन्द्र में बदलाव किया गया। मझौली स्वास्थ्य केन्द्र की जगह अब सिहोरा को नया वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। इसके बाद सिहोरा सिविल अस्पताल में नए केन्द्र की व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। बाकी सेंटर मेडिकल, विक्टोरिया, केन्द्रीय रेलवे अस्पताल, पनागर, शहपुरा और कटंगी स्वास्थ्य केन्द्र यथावत रहेंगे।

जिले की स्थिति
23500 व्यक्ति पहले चरण के लिए पंजीकृत।
27050 डोज स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है।
12500 के करीब लोगों को टीका अभी लगेगा।
28 दिन बाद इन्हीं लोगों को दूसरी डोज लगेगी।
07 सेंटर पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए।
100 टीके एक सेंटर में प्रतिदिन लगाए जाएंगे।