26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस ने यहां भी किया बीमार… जानिए हकीकत

पर्यटन के साथ होटल और ट्रवेल्स इंडस्ट्री में आई मंदी

2 min read
Google source verification
trafficking of wild animal

trafficking of wild animal

जबलपुर, देश दुनिया में फैले और बढ़ते हुए कोरोना वारयस के कारण पर्यटन के साथ होटल एवं ट्रवेल इंडस्ट्री में मंदी आ गई है। होली का त्योंहार बीतते ही अचानक इसका दुष्प्रभाव दिखने लगा है। मप्र पर्यटन विकास निगम एवं पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के अनुसार मार्च के व्यवसाय में 20-25 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि, इसमें और गिरावट आने की आशंका है।

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने चीन, इटली, ईरान, दक्षिण, कोरिया, फ्रांस, स्पेन व जर्मनी जैसे देशों के फ्री वीजा ट्रवेल पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है। जो विदेशी भारत की सीमा में हैं, उनका आवागमन ही पर्यटन स्थलों पर हो रहा है। जबकि, देशी पर्यटकों भी पर्यटन के कार्यक्रम निरस्त कर रहे हैं। नेशनल पार्कों के विदेशी पर्यटक कम होते जा रहे हैं। हालांकि तुलनात्मक अध्ययन मार्च माह पूरे होने के बाद सामने आएंगे। शहर के भेड़ाघाट, बरगी डैम में पर्यटकों की संख्या में कमी महसूस की जा रही है। एक सप्ताह पहले धुआंधार के समीप आस्ट्रेलिया के पर्यटक देखे थे, उसके बाद विदेशियों का दल नजर नहीं आया। मप्र पर्यटन विकास निगम व निजी होटलों में 20 से प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। इंटर नेशनल कांटेक्ट वाले ट्रवेल एजेंटों का काम ठप हो गया है।

कोराबारियों की बात

कोरोना वायरस के कारण होटल इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ गया है। देशी के साथ विदेशियों के आने में कमी आई है। करीब 25 प्रतिशत मंदी है। जो बुकिंग पहले हुई थी वो भी निरस्त हुई हैं।

संदीप विजन, होटल व्यवसाय

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कस्टमर्स के टूर कैंसिल हो रहे हैं और इंक्वायरी भी बहुत कम हो गई है। मार्च में होली के त्योंहार में भी पहले जैसी तेजी नहीं रही है। ट्रवेल्स इंडस्ट्री में लगातार गिरावट आई है। काम बहुत कम हो गया।अर्जित अग्रवाल, टूर ऑपरेटर
---

आय बढ़ी लेकिन पर्यटक कम

नगर परिषद भेड़ाघाट में 15 फरवरी से 11 मार्च तक 7.11 लाख रूपए आय अर्जित की गई जबकि, पिछले वर्ष इस अवधि में 4.50 लाख रूपए आय हुई थी। इसका कारण यह है कि नगर परिषद पिछले वर्ष संमरमरी वादियों में नौकायन शुल्क दोगुना कर दिया। जबकि, फिल्म आदि शंकराचार्य वेब सीरिज एवं उडि़या फिल्म की यूनिट ने करीब सवा लाख रूपए भुगतान किया। नगर परिषद के सीएमओ एके रावत के अनुसार पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। नेशनल पार्कों के कोर व बफर एरिया में पर्यटकों की कमी हो रही है।


विदेशी पर्यटकों के आने में प्रतिबंध के साथ देश के लोगों में भी भ्रमण कम करने की सोच आई है। पर्यटन सेक्टर में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट हुई है। पर्यटन निगम के होटलों में बाहरी पर्यटकों के मेडिकल चैक अप के बाद रूम दिया जा रहा है।

मोन्सी जोसफ, क्षेत्रीय प्रबंधक, मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम, जबलपुर

---