14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर एक्शन मोड में कोरोना वॉर रूम

जबलपुर शहर में कोरोना के नए मामले बढऩे के साथ ही प्रशासन सक्रिय    

less than 1 minute read
Google source verification
corona_vaccine_side_effects.jpg

- 85 हजार डोज मिली जो चित्तौडगढ़़ को छोड़ संभाग में बंटेगी

कोरोना वार रूम
-10 ऑपरेटर, 10 टेलीफ ोन
-1 वीडिओ हॉल
-22 कम्प्यूटर स्क्रीन
-01 कॉन्फ्रेंस रूम
-01 सिचुएशन रूम
-50 हजार से ज्यादा लोगों का डाटा

जबलपुर। कोरोना के मामले जबलपुर में फिर बढऩे लगे हैं। दमोह नाका स्थित कमांड एंड कं ट्रोल रूम को कोरोना वार रूम के रूप में रीएक्टीवेट करने की तैयारी शुरू हो गई है। डाटा एनालिस्ट, टेलीमेडिसिन विशेषज्ञ, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर फिर से मोर्चा संभालने वाले हैं। वार रूम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन के बीच समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। नगरीय आवास व विकास विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सेनेटाइजर का उपयोग कर संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। पिछले साल जबलपुर में कोरोना के मामले आने की शुरुआत से लेकर लॉक डाउन के दौरान और कोरोना के मामले पीक पर पहुंचने के दौरान वार रूम की विभागों के बीच समन्वय बनाने में अहम भूमिका रही है।
ये काम करेगा आईट्रिपलसी
-पॉजीटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग
-होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों पर नजर रखना
-फीवर क्लीनिक की रोज की रिपोर्ट
-वैक्सीनेशन के लिए कॉलिंग
-डिस्चार्ज सर्टिफिकेट देना
-टेलीमेडिसिन
-वार्डवार कं टेनमेंट जोन के संबंध में निर्णय
-60 साल से ज्यादा उम्र वालों को जानकारी उपलब्ध कराने कॉल करना
चौराहों में बढ़ेगा एनाउंसमेंट
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व कोरोना से बचाव के अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कोरोना वॉर रूम के माध्यम से चौराहों से एनाउंसमेंट कराया जाएगा। इसके साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाने का भी काम किया जाएगा।