15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: जबलपुर के 50 वार्ड कोरोना की चपेट में, 15 दिन में दोगुने हो गए पॉजिटिव

सावधान: जबलपुर के 50 वार्ड कोरोना की चपेट में, 15 दिन में दोगुने हो गए पॉजिटिव  

2 min read
Google source verification
jabalpur.jpg

coronavirus out of control in jabalpur

जबलपुर। शहर के बीच सघन आबादी वाले क्षेत्र में मिले कोरोना से तकरीबन पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। सोशल डिस्टेंसिंग तोडऩे और बचाव के अन्य उपायों को अपनाने में लापरवाही संक्रमण के फैलाव में मददगार साबित हुई है। बेकाबू हो चुका वायरस 15 दिन के अंदर ही नगर निगम और छावनी परिषद को मिलाकर करीब 50 वार्ड में पहुंच गया है। 7 जुलाई के पहले तक जहां संक्रमण दर नियंत्रित थी। मृत्यु दर भी बेहद कम थी। उसमें 8 जुलाई के बाद अचानक इजाफा हुआ है। 20 मार्च से 7 जुलाई के बीच करीब 110 दिन में 467 कोरोना संक्रमित मिले थे। लेकिन 8 से 23 जुलाई के बीच एक पखवाड़े में कोविड-19 पॉजिटिव केस की संख्या दोगुनी और एक्टिव केस तीन गुना हो गया है। ट्रैवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री वाले संक्रमितों के सम्पर्क में आने के बाद तेजी से फैल रहा वायरस जानलेवा साबित हो रहा है।

नगर निगम और छावनी परिषद के वार्डों तक बढ़ा दायरा
15 दिन में पॉजिटिव की संख्या दोगुनी, 50 वार्ड में पहुंच गया कोरोना संक्रमण

लापरवाही पड़ रही भारी
प्रदेश में सबसे पहले शहर में कोरोना की दस्तक हुई। लेकिन लोगों के संयम और सहयोग से संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित कर लिया गया। लॉकडाउन अवधी में 31 मार्च तक संक्रमण काबू में रहा। अनलॉक 1.0 और दूसरे प्रदेशों से आवाजाही शुरु होने के साथ ही संक्रमण के मामले बढऩे लगे। उसके बाद भी जून तक स्थिति प्रदेश और देश के अन्य शहरों के मुकाबले बेहतर रही। लेकिन बाजारों में लगातार भीड़, शादी-पार्टी में चोरी-छिपे अनुमति से ज्यादा लोग शामिल होने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को आम लोगों के तार-तार करने से हालात बिगड़ गए। सडक़ों पर कई लोग बिना मास्क के उतर आए। हाथ धोने और सेनेटाइजेशन में कोताही के साथ ही कोरोना संदिग्धों के क्वारंटीन होने के बजाय घर से बाहर घूमने-फिरने से वायरस का ट्रांसमिशन बढ़ता चला गया। इसी का नतीजा है कि पूर्व संक्रमितों की कोरोना चेन ब्रेक नहीं हो रही है।

कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। सोशल डिस्टेसिंग की पालना जिस प्रकार से होना चाहिए, उस प्रकार की सख्ती नहीं है। सभी को यह समझना होगा कि हम एक-दूसरे से निर्धारित दूरी रखकर ही कोविड-19 संकमण से सुरक्षित रह सकते है। घर से बाहर जो भी निकल रहे है उन्हें अच्छी तरह से मास्क लगाने के साथ बार-बार हाथ धोना आवश्यक है।
- डॉ. जितेन्द्र भार्गव, डायरेक्टर, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पलमोनरी मेडिसिन, मेडिकल कॉलेज