27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में बेकाबू हुआ कोरोना, 34 पॉजिटिव मिले, पूरे शहर में कोरोना की दहशत

जबलपुर में बेकाबू हुआ कोरोना, 34 पॉजिटिव मिले, पूरे शहर में कोरोना की दहशत

3 min read
Google source verification
jabalpur.jpg

coronavirus out of control in jabalpur

जबलपुर। शहर में शासन प्रसाशन की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है। एक हाईप्रोफाइल शादी ने तो जैसे आग में घी डालने का काम कर दिया है। यहां आए अधिकतर लोगों को कोरोना हो रहा है। ऐसे में अब शहर के कोने कोने तक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। जिससे पूरे शहर के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

coronavirus out of control in jabalpur IMAGE CREDIT:

शाम को मिले 15
निजी पैथालॉजी लैब और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज मंगलवार की शाम तक मिली जांच रिपोर्ट्स में 15 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नये कोरोना पॉजिटिव में साईं मन्दिर आदर्श नगर नर्बदा रोड निवासी पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के यहाँ बच्चों की देखभाल करने वाली 20 साल की युवती, शिव मन्दिर के पीछे रद्दी चौकी निवासी पेंटिंग का कार्य करने वाला 25 वर्ष का युवक, पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आया एमआईजी-बी धन्वन्तरि नगर निवासी 55 वर्ष का पुरुष , अमर नगर राँझी निवासी रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती असिस्टेंट लोको पायलट उम्र 41वर्ष , काकरदेही मझौली निवासी 30 और 35 वर्ष के पुरुष एवं 32 वर्ष की महिला , प्रेम मंदिर राइट टाउन निवासी पूर्व में मिले संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आई 27 वर्षीय युवती, एस ए एफ राँझी में ऑफिसर्स मेस में पदस्थ 46 साल हेड कांस्टेबल एवं यहीं पर पदस्थ 46 वर्ष का ही कांस्टेबल , गुप्तेश्वर हाथिताल निवासी केएलएम फार्मा का मेडीकल रिप्रेजेंटेटिव उम्र 29 एवं शहपुरा विकासखंड के मगरमुहा निवासी 3 वर्ष की बच्ची शामिल है । इनके अलावा 29 वर्ष का युवक, 66 वर्षीय वृद्धा एवं 65 वर्ष का एक वृद्ध भी आज शाम तक मिले 15 कोरोना पॉजिटिव में शामिल है । इस तरह कल सोमवार की रात 8 बजे से आज मंगलवार की रात 8 बजे तक बीते चौबीस घण्टे में संक्रमित मिले 25 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 622 हो गई है । इनमें से 424 स्वस्थ हो चुके हैं और 16 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 182 ही गये हैं ।

coronavirus out of control in jabalpur IMAGE CREDIT:

रात को मिले 12
मंगलवार की रात मिली जांच रिपोर्ट्स में बारह और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । नये कोरोना मरीजों में पूर्व में संक्रमित मिले पुलिस इंस्पेक्टर के सम्पर्क में आया संजीव नगर गढ़ा निवासी स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल शारदा चौक का चिकित्सक, पटेरिया जी का बाडा निवासी पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के सम्पर्क में रहीं 60 वर्ष की महिला ,राँझी गुरुद्वारा के पीछे रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य 50 व 56 साल की महिला एवं 53 साल का पुरुष और 21 साल की युवती, बड़ी ओमती भरतीपुर निवासी 44 साल का पुरूष और 34 वर्ष की महिला, एस ए एफ की क्यू आरएफ बैरक में पदस्थ ड्राइवर उम्र 38 वर्ष, एस ए एफ की क्यूआरएफ बैरक में सफाई कर्मी उम्र 23 वर्ष तथा कटंगा निवासी 44 और 34 वर्ष के पुरूष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 634 हो गई है । इनमें से 424 स्वस्थ हो चुके हैं और 16 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 194 हो गये हैं ।

देर रात को मिले 07
मंगलवार की देर रात आई जाँच रिपोर्ट्स में सात और व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं । नये कोरोना संक्रमितों में गुलजार होटल में शादी समारोह में शामिल हुये पेशे से ड्राइवर सनातन धर्म मन्दिर के गोरखपुर निवासी व्यक्ति उम्र 46 साल, इन्हीं के परिवार की 83 वर्षीय वृद्ध महिला और एचडीएफसी मुम्बई में कार्यरत तीन जुलाई को जबलपुर आईं परिवार की सदस्य उम्र 28 वर्ष तथा आनन्द कुंज छोटी बजरिया में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य 85 वर्ष की वृद्धा, 30 वर्ष की महिला और 61 वर्ष व 34 वर्ष के पुरुष शामिल हैं ।