16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

covid-19 update: जबलपुर में कोरोना रिकवरी रेट 95 प्रतिशत हुआ, आज फिर 61 मरीज हुए डिस्चार्ज

जबलपुर में कोरोना रिकवरी रेट 95 प्रतिशत हुआ, आज फिर 61 मरीज हुए डिस्चार्ज

less than 1 minute read
Google source verification
corona_6.jpg

covid-19 update

जबलपुर। शहर की स्वास्थ्य सेवाओं और शासन प्रशासन के प्रयासों का ही परिणाम है कि यहां मरीजों की संख्या में समरूपता आई है यानि बहुत ज्यादा मामले सामने नहीं आ रहे हैं, वहीं यहां का रिकवरी रेट 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इम्युनिटी के मामले में शहर के लोग बहुत केयर कर रहे हैं। हालांकि बाजार में लोगों को बिना मास्क के आसानी से देखा जा सकता है। पुलिस कार्रवाई में रोजाना लाखों रुपए के आसपास बिना मास्क के लोग जुर्माना भर रहे हैं।
शुक्रवार को प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार को 61 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 473 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 53 नये मरीज सामने आये हैं। डिस्चार्ज हुये 61 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 694 हो गई है और रिकवरी रेट बढकऱ 94.95 प्रतिशत हो गया है। गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे के दौरान आये 53 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 421 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 226 है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 501 रह गये हैं। आज कोरोना टेस्ट के लिए 1 हजार 550 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।