
काेविड 19
जबलपुर। प्राइवेट अस्पताल लक्ष्य के आधे कर्मियों को भी टीका नहीं लगा सके। वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए 10 अस्पतालों में टीकाकरण का औसत 49 प्रतिशत पर सिमट गया। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाकर 20 की थी। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर में 84.43 प्रतिशत तक लोगों ने टीका लगवाया। टीकाकरण के दूसरे सप्ताह के पहले दिन टीका लगाने के लक्ष्य से जिला काफी पीछे रहा। औसतन 60 फीसदी ही टीकाकरण हो सका।
कम दिखा रुझान: जिले में सोमवार को लक्ष्य का औसतन 60 फीसदी टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग ने जिन अस्पतालों को कर्मियों की ज्यादा संख्या होने के कारण एक दिन में दो सेशन (दो सौ कोरोना डोज) की अनुमति दी, वे ही टीकाकरण में सबसे पीछे रहे। दो सेशन वाले पांच में से तीन अस्पताल में टीका लगाने वाले कर्मियों का संख्या सौ पर भी नहीं पहुंच सका। इसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन सेंटर में सेशन देने की समीक्षा कर रहा है।
बुधवार से छह और सेंटर बढ़ेंगे
कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग छह और नए सेंटर बनाने की योजना पर काम कर रहा है।
ये है स्थिति
2500 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगने का लक्ष्य था।
20 अस्पतालों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था।
07 अस्पताल इसमें निजी और 13 सरकारी क्षेत्र के।
1503 स्वास्थ्य कर्मियों को सोमवार को टीका लगाया।
104 टीका लगे कटंगी स्वास्थ्य केन्द्र में, लक्ष्य से आगे।
वैक्सीनेशन सेंटर में क्षेत्र वार स्थिति
शहरी क्षेत्र की स्थिति
6 सरकारी अस्पताल में 800 कर्मियों को टीका लगना था। 422 ने लगवाया।
6 प्राइवेट अस्पताल में 900 कर्मियों को टीका लगना था। 443 ने लगवाया।
ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति
7 सरकारी अस्पताल में 700 कर्मियों को टीका लगना था। 422 ने लगवाया।
1 प्राइवेट अस्पताल में 100 कर्मियों को टीका लगना था। 47 ने लगवाया।
Published on:
26 Jan 2021 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
