
वॉशिंग एप्रोन की हालत यह हो गई है कि इसमें दरार पड़ गई है। स्लीपर टूट गए हैं। सरिया दिखाई दे रही हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे के पिंक स्टेशन मदनमहल के प्लेटफॉर्म नंबर चार के वॉशिंग एप्रोन में दरार पड़ गई है। पटरियों के बीच लगे स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसमें से सरिया दिखाई देने लगी है। जर्जर हो चुके स्लीपर की वजह से ट्रेन परिचालन में हादसे की आशंका बनी हुई है।
जबलपुर. मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का विस्तार किया गया है। इसमें चारों प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं सहित प्लेटफॉर्म की लम्बाई बढ़ाई गई है। प्लेटफॉर्म चार और एक पर वॉशिंग एप्रोन भी बनाया है। समय गुजरने के साथ वॉशिंग एप्रोन की हालत यह हो गई है कि इसमें दरार पड़ गई है। स्लीपर टूट गए हैं। सरिया दिखाई दे रही हैं। स्लीपर की मरम्मत के अभाव में स्लीपर की दुर्दशा हो रही है।
स्लीपर डालकर बनाया था एप्रोन
स्टेशन के विस्तार के साथ 24 डिब्बों के इस प्लेटफॉर्म की पटरियों में नए स्लीपर डालने के साथ वॉशिंग एप्रोन बनाया था। इसमें विस्तार किए गए प्लेटफॉर्म को भी एप्रोन से जोड़ा गया है। इसमें हालत यह हो गई है कि नए एप्रोन में गिट्टियां फैल गई हैं।
100 स्लीपर टूटे
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म चार पर 938 स्लीपर पर वॉशिंग एप्रोन हैं। इसमें से 100 स्लीपर टूटे हुए हैं। इनकी वजह से एप्रोन भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। आठ जगह ऐसी है, जहां एप्रोन उखड़ रहा है। स्लीपर और एप्रोन के बीच पानी का रिसाव हो रहा है। प्लेटफॉर्म के मुख्य गेट के समीप पाइप लाइन लीकेज होने से पानी एप्रोन सोख रहा है।
ये है वॉशिंग एप्रोन
रेलवे में वॉशिंग एप्रोन स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से गुजरने वाली पटरियों में बनाया जाता है। इसमें ट्रेनों से गिरने वाली गंदगी को पानी से साफ करने में मदद मिलती है। दूसरा स्लीपर को मजबूती देने का भी यह काम करता है। गौरतलब है कि पहले लकड़ी के स्लीपर लगाए जाते थे। इसमें लगातार पानी पडऩे से ये जल्दी खराब हो जाते थे। इसके बाद कॉन्क्रीट के स्लीपर लगाए जाने लगे। जमीन के समतल होने की वजह से इसमें ठीक से सफाई नहीं हो पाती थी, जिसके विकल्प बतौर वॉशिंग एप्रोन बनाया गया है।
ड्रिलमेंट की आशंका
जानकार कहते हैं कि स्लीपर कमजोर होने की वजह से पटरियों की कसावट पर असर पड़ता है। इससे ट्रेन के परिचालन के दौरान ड्रिलमेंट की आशंका बन रही है। गौरतलब है कि दो वर्ष पहले मुख्य रेलवे स्टेशन पर टूटे हुए स्लीपर को बदलकर वहां नया वॉशिंग एप्रोन बनाया गया है। लेकिन मदनमहल में नया एप्रोन बनने के कुछ समय बाद ही इसकी दुर्दशा हो गई है।
Published on:
25 Mar 2023 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
