
हरिराम हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर. कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ में जिला पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। हर महीने इनामी बदमाशों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। जिस बबलू पंडा को जिले की पुलिस तलाश रही थी, उसे सागर पुलिस ने दबोचा। साल भर पहले शहर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाली गैंग के मास्टर माइंड कुख्यात बदमाश विजय यादव और उसके दो साथी अब तक पुलिस के लिए चुनौती हैं। तीनों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित है।
जिले के इनामी बदमाशों की फेहरिश्त में स्थानीय के अलावा दिल्ली व यूपी के बदमाश भी शामिल हैं। कई मामलों में पुलिस को इनाम की राशि तक बढ़ानी पड़ी, लेकिन वे पकड़ से दूर हैं। पत्रिका ने इनामी बदमाशों की कुंडली खंगाली, तो अपराधियों की लम्बी सूची सामने आई। जिला पुलिस हर साल औसतन 80 से 90 लोगों के खिलाफ इनाम घाोषित कर रही है। इसकी तुलना में गिरफ्तारी आधे की भी नहीं हो पा रही।
news fact-
जनवरी से अब तक 69 पर इनामी में 40 से अधिक फरार
पुलिस को छका रहे इनामी बदमाश पकड़े भी जाते हैं तो दूसरे जिलों में
साल भर पहले फरार विजय यादव और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी अब भी चुनौती
फैक्ट फाइल-
69 इनामी बदमाश वर्ष 2018 में
95 इनामी बदमाश वर्ष 2017 में
वर्ष 2016 में लूट के 46 प्रकरणों में इनाम- 05-05 हजार
डकैती के 4 प्रकरणों में इनाम-10-10 हजार
विजय यादव गैंग
इनामी-10 हजार । थाना कोतवाली
केस- 04 जनवरी 2017 को विजय यादव और उसके पांच अन्य साथियों ने बल्देवबाग में सरेआम कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने भोला, अनुराग, व विनय विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, विजय सहित आदेश सोनी व मोनू सबलोक फरार हैं। तीनों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित है।
बड़े फरार बदमाश
अधारताल
इनामी-खजरी खिरिया निवासी उमेश, भैयाजी व ममता
इनामी राशि-10 हजार
आरोप-दहेज हत्या
फरार-2017 से
बेलखेड़ा
इनामी-सुंदरादेही निवासी
आनंद सिंह लोधी
इनामी राशि-10 हजार
आरोप-हत्या
फरार-2017 से
कोतवाली
इनामी-चेरीताल निवासी
बंदी- विनोद
इनामी राशि-10 हजार
फरार-मार्च 2018
आरोप-पुलिस अभिरक्षा से फरारी
गोरखपुर
इनामी- नई दिल्ली निवासी अतुलपुंज, अश्वनी विनायक व रंजीत सिंह
इनामी राशि-पांच-पांच हजार
फरार- मई 2018
आरोप- किशोरी को अगवा कर बेचने का
गोरखपुर
इनामी- आजमगढ़ यूपी निवासी कमर उर्फ एजाज अहमद
इनामी राशि-10 हजार
फरार-मई 2018
आरोप- धोखाधड़ी
अधारताल
इनामी-महाराजपुर निवासी निहाल उर्फ मोहित व विक्कू
उर्फ संजय
इनामी राशि-पांच-पांच हजार
फरार-फरवरी 2018
आरोप-394
हनुमानताल
इनामी- यूपी निवासी मानपाल, वीरेश, ममता यादव
इनामी राशि-पांच-पांच हजार
फरार-मई 2018
आरोप-प्रलोभन देकर
अपहरण, दुष्कर्म
Published on:
15 Jul 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
