
criminal congress leader
जबलपुर। फड़़बाज कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर के पिता बाबू नाटी सोनकर ने ओम प्रकाश उर्फ बबुआ को दत्तक पुत्र बनाया था। ओम प्रकाश भी जुआ फड़ के संचालन में बराबरी का हिस्सेदार था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी बबुआ को भानतलैया से दबोच लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस जब्त किया गया है। आरोपी पर आम्र्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।
पुलिस ने सात नवंबर को कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के जुआफड़ पर छापा मारकर 41 जुआरियों को गिरफ्तार किया था। मौके से सात लाख 40 हजार रुपए भी बरामद हुए थे। गज्जू के घर की तलाशी में दो देसी कारबाइन समेत 17 हथियार, मैग्जीन, 1478 गोलियां, फरसा, बका और जंगली जानवरों की खाल बरामद हुई थी। गज्जू के करीबी रजनीश के घर से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए थे।
पुलिस के अनुसार बबुआ पर मारपीट, बलवा, तोडफोड़, धोखाधड़ी करने और आम्र्स एक्ट की धाराओं के तहत कई अपराध दर्ज हैं। सात नवंबर के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने भानतलैया में दबिश देकर उसे उस वक्त दबोचा, जब वह अपने घर आया था। जांच के दौरान आरोपी की निशानदेही पर आरोपी से एक 12 बोर का देसी कट्टा और एक कारतूस जब्त किया गया। बबुआ ने खुलासा किया कि उसने गज्जू के पास कई अवैध हथियार देखे हैं। बाबूनाटी और गज्जू के संरक्षण में वह जुआ फड़ की देखरेख करता था।
Published on:
11 Dec 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
