15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारूद की तरह धधक रही हैं फसल

जबलपुर में एक दिन में ही हार्वेस्टर समेत 40 एकड़ में गेहूं की फसल खाक

less than 1 minute read
Google source verification
fire in crop in dabra city

fire in crop in dabra city

जबलपुर। गर्मी के चलते जबलपुर जिले में गेहूं की फसलों में आए दिन आग लग रही है। इससे किसानों की मेहनद राख हो जा रही है। जबलपुर के तिलवारा के पार खुलरी गांव में गेहूं की फसल कटाई के दौरान हार्वेस्टर से आग लग गई। गांव के संतोष झारिया ने बताया की जितेंद्र कुमार उपाध्याय के खेत में गेहूं की कटाई हो रही थी। हार्वेस्टर से लगी आग कुछ ही देर में पूरे खेत में फै ल गई। समीप के दूसरे खेतों को भी आग ने चपेट में ले लिया। अनूप सिंह, महेश समेत चार किसानों के खेत में लगभग 40 एकड़ में लगी गेहूं की फसल 10 मिनट में जलकर खाक हो गई। गांव के लोगों ने दमकल वाहन बुलाने शहपुरा नगर परिषद् व भेड़ाघाट में कॉल किया। लेकिन चारों ओर फसल लगी होने के कारण दमकल वाहन भी मौके पर नहीं पहुंच सके। आग से फसल के साथ ही हार्वेस्टर भी जल गया।
गीताधाम के पास झाडिय़ां जलीं
ग्वारीघाट में गीताधाम के समीप झाडिय़ों में गुरुवार दोपहर आग लग गई। सूचना पर दोपहर 3 बजे निगम का दमकल अमला मौके पर पहुंचा। फायर फाइटर ने आग बुझाने के लिए चारों ओर से पानी की बौछार शुरू की। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। निगम का दमकल अमला आग बुझाकर वापस दमकल कार्यालय पहुंचा ही था की तभी दोबारा उसी स्थान पर आग लगने की सूचना आ गई। फिर से दमकल वाहन मौके पर भेजा गया। लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान आसपास के आश्रम व घरों में मौजूद लोग परेशान रहे।