31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में सीएसपी, मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट सहित 45 पॉजिटिव केस, संक्रमित 1664 हुए

जबलपुर में सीएसपी, मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट सहित 45 पॉजिटिव केस, संक्रमित 1664 हुए

less than 1 minute read
Google source verification
police.png

mp police

जबलपुर। शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना टेस्ट लैब से गुरुवार को मिली रिपोर्ट में 45 व्यक्तियों के नमूनों में कोविड-19 वायरस पाया गया। संक्रमितों में एक सीएसपी, तीन पुलिसकर्मी, मेडिकल कॉलेज की यूजी स्टूडेंट, पूर्व संक्रमित रोग के सम्पर्क में आए व्यक्तियों सहित कंटेनमेंट जोन के व्यक्तिशामिल हैं। जिले में अभी तक 1664 व्यक्तिकोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार को 79 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही जिले में अभी तक 1176 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 35 संक्रमितों की मौत हुई है। एक्टिव के 455 हैं।

कोरोना मीटर

- 928 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे
- 45 नमूनों में संक्रमण मिला
- 455 एक्टिव केस, अस्पताल में भर्ती
- 79 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
- 65 संक्रमित होम आइसोलेटेड
- 713 व्यक्तिहोम क्वारंटीन
- 1560 व्यक्तिसंस्थागत क्वारंटीन
- 1282 कुल संदिग्ध


जिले में अभी तक
- 34376 सैम्पल की जांच
- 1664 व्यक्ति संक्रमित मिले
- 33 कोरोना संक्रमित की मृत्यु
- 1176 संक्रमित स्वस्थ
- 21 कोरोना कंटेनमेंट एरिया

क्लोज कॉन्टेक्ट पर अर्ली ट्रीटमेंट - बैठक में कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के नजदीकी सम्पर्क में आए बुजुर्गों और हाई रिस्क वाले व्यक्तियों के नमूने की रिपोर्ट आने के पहले अर्ली ट्रीटमेंट शुरु करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। हाल में रिपोर्ट देर से मिलने और उपचार में विलंब से कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। बैठक में बताया गया कि कुछ पुलिस कर्मी के अलावा कोरोना स्वस्थ्य हो चुके और व्यक्तियों ने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई है। गुरुवार को भी प्लाज्मा दान और एंटीबॉडी टेस्ट हुआ है।

Story Loader