साइक्लोत्थान के तहत खिलाड़ियों ने चलाई साइकिल
-केंद्र सरकार के आह्वान पर Fit india अभियान के तहत चलाई जा रही है साइकिल

जबलपुर. केंद्र सरकार के Fit india स्लोगन को अभियान बना कर पूरे देश भर में युवा सहित सभी उम्र के लोग साइकिल चला रहे हैं। इसमें खिलाड़ियों की सहभागिता सबसे ज्यादा हो रही है। इसी के तहत शुक्रवार को जबलपुर में शिक्षा और खेल विभाग की ओर से साइक्लिंग का आयोजन किया गया। फिटनेस का जोर, आधा घंटा रोज। चंदा सोनी जिला खेल अधिकारी व खिलाड़ियों का कहना है कि साइकिल चलाने से व्यक्ति फिट तो रहेगा ही साथ में पेट्रोल बचेगा और पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी, जबलपुर संतोष सिंह ने बताया इस महाअभियान के तहत खेल व युवा व कल्याण विभाग की ओर से साइक्लोत्थान आयोजित किया गया जो 10 किलोमीटर की थी। इसका शुभारंभ रानीताल खेल मैदान से हुआ जिसमें तकरीबन सौ खिलाड़ियों व युवाओं ने भाग लिया। साइकिल रैली रानीताल खेल मैदान से शुरू हुई और बलदेब बाग से उखरी, यादव कलोनी चौक होते रानीताल पर समाप्त हुई।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज