14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंडम में बन सकता है डेयरी हब, शहर से बाहर जाएंगी डेयरियां

परियोजना के लिए लगभग 500 एकड़ जमीन की जरूरत

less than 1 minute read
Google source verification
Dairy hub may be built in Kundam

Dairy hub may be built in Kundam

जबलपुर. जिले में संचालित डेयरियों को एक स्थान पर शिफ्ट करने की योजना पर काम तेज हो गया है। इस स्थान को डेयरी हब का रूप दिया जा सकता है। यहां पर डेयरियों के संचालन के साथ ही दूध से बने उत्पादों का बाजार भी विकसित हो सकता है। इसके लिए प्रशासन सभी तहसीलों में जमीन तलाश रहा है। कुंडम में राजस्व भूमि अधिक होने के कारण यहां डेयरी हब की सम्भावना अधिक है।
500 एकड़ जमीन की दरकार
परियोजना के लिए लगभग 500 एकड़ जमीन की जरूरत है। एसे में कुंडम क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि यहां शासन के पास पर्याप्त जगह है। जगह का चिह्रांकन शुरू कर दिया गया है।
जिले में 300 से अधिक डेयरी
वर्तमान में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 300 से अधिक डेयरियों का संचालन हो रहा है। जिला प्रदेश में दूध उत्पादन में अग्रणी है। यहां प्रतिदिन नौ लाख लीटर से अधिक दूध का उत्पादन होता है। डेयरियों में नियमों का पालन नहीं होने से प्रशासन कई बार कार्रवाई कर चुका है। डेयरी से निकली गंदगी नदी और नालों में मिलती है। डेयरी गोबर से गौर और परियट नदी का पानी दूषित हो रहा है। कलेक्टर भरत यादव के अनुसार जिले की डेयरियों को एक स्थान पर विस्थापित किया जाना है। इसके लिए 500 एकड़ से अधिक भूमि की जरूरत है। अलग-अलग तहसीलों से शासकीय जमीन की जानकारी मांगी गई है। कुंडम इसके लिए उचित जगह हो सकती है। जगह तय करने से पहले डेयरी संचालकों की भी सहमति ली जाएगी।