23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोहनाका- मदन महल फ्लाइओवर ब्रिज में अड़ंगा, यूटिलिटी ट्रांसफर की कछुआ चाल

दमोहनाका- मदन महल फ्लाइओवर ब्रिज में अड़ंगा, यूटिलिटी ट्रांसफर की कछुआ चाल  

2 min read
Google source verification
flyover.png

flyover jbp

जबलपुर। दमोहनाका से मदनमहल के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर के मार्ग में यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। वृहत स्तर पर अंडर ग्राउंड पानी की पाइप लाइन, सीवर लाइन क ो शिफ्ट किया जाना है। बड़ी संख्या में बिजली के पोल की भी शिफ्टिंग होना है। इसके अलावा तीन सौ से ज्यादा भवनों को भी पांच से पंद्रह फीट तक शिफ्ट किया जाना है। दमोहनाका से मदनमहल रेलवे स्टेशन के बीच यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम सबसे ज्यादा होना है, लेकिन अब तक संबंधित एजेंसियों ने मैदानी स्तर पर इस दिशा में कोई भी काम शुरू नहीं किया है। जबकि एलआईसी व महानद्दा छोर पर पियर भी बनने शुरू हो गए हैं।

दमोहनाका से मदनमहल रेलवे स्टेशन के बीच पाइप लाइन
सीवर लाइन व बिजली के पोल की होनी है शिफ्टिंग
फ्लाईओवर रूट में यूटिलिटी ट्रांसफर काम की कछुआ चाल

पाइप लाइन शिफ्टिंग बनी चुनौती
फ्लाईओवर मार्ग में पांच किमी सप्लाई लाइन व एक किमी राइजिंग लाइन को शिफ्ट किया जाना है। इस पर नौ करोड़ रुपये के लगभग राशि खर्च होगी। सप्लाई लाइन की शिफ्टिंग में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे। जबकि राइजिंग लाइन पर छह करोड़ के लगभग राशि खर्च होगी। नई व्यवस्था के तहत सडक़ के दोनों ओर सप्लाई लाइन शिफ्ट की जाएगी। जिससे सभी रिहायशी इलाकों में जलापूर्ति हो सके। दमोहनाका, बल्देवबाग, चेरीताल, रानीताल, गेट नं चार, यादव कालोनी मार्ग, मदनमहल स्टेशन के समीप, मदनमहल चौराहा, एलआईसी मार्ग में पाइप लाइन की सबसे ज्यादा शिफ्टिंग होना है।

मार्ग के भवन स्वामियों को दिए हैं नोटिस
फ्लाईओवर मार्ग के भवन स्वामियों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। मार्ग के तीन सौ भवनों को पांच से पंद्रह फीट तक तोड़ा जाना है। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी स्वयं की जमीन में मकान बना हुआ है उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं किया गया है। जिनका निर्माण स्वयं की जमीन है उसका अधिग्रहण करने पर मुआवजा दिया जाएगा।

महानद्दा छोर पर लंबाई बढ़ाने की मांग
महानद्दा छोर पर फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाने की मांग की जा रही है। क्षेत्रीयजनों का कहना है जिस स्थल पर फ्लाईओवर का ढलान बनेगा वहां कृपाल चौक की आवाजाही का मुख्य मार्ग है। ऐसे में यहां तेज गति से वाहन आने पर एक्सीडेंटल प्वाइंट बनेगा। शो रूम से आगे तक फ्लाईओवर का निर्माण करने की मांग की जा रही है।

फ्लाईओवर के मार्ग से बिजली के पोल, पानी की पाइप लाइन, सीवर लाइन की शिफ्टिंग के काम को गति देने के लिए सभी सम्बंधित एजेंसियों की संयुक्त बैठक करेंगे। रिव्यू करेंगे, जिससे तेजी से विकास कार्य हो सके।
- कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर