26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह नाका से मदन महल तक टूटेंगे दुकान मकान, फ्लाईओवर का काम हुआ तेज

दमोह नाका से मदन महल तक टूटेंगे दुकान मकान, फ्लाईओवर का काम हुआ तेज  

less than 1 minute read
Google source verification
Damoh Naka-Madan Mahal flyover

Damoh Naka-Madan Mahal flyover

जबलपुर। दमोहनाका-मदनमहल फ्लाईओवर की राह के रोड़े शीघ्र दूर होंगे। मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ॉर्म क्रमांक-3 व स्नेह नगर में रेलवे की जमीन पर रैम्प निर्माण की अनुमति प्रदान करने के लिए मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सभागार में महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे शैलेन्द्र कुमार सिंह और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की मौजूदगी में जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में रेलवे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

जिला प्रशासन और रेल अधिकारियों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
फ्लाईओवर निर्माण की राह के रोड़े होंगे दूर

मदनमहल रेलवे स्टेशन पर केवल स्टे ब्रिज के निर्माण को पूर्व में ही स्वीकृति दी जा चुकी है। महाप्रबंधक ने प्लाईओवर के निर्माण में रेलवे की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को फ्लाईओवर के निर्माण से जुड़े सभी मुद्दों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य रूप से यात्रियों को आवागमन में सुविधा के लिए बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, मुख्य अभियंता लोक निर्माण एससी वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण गोपाल गुप्ता आदि मौजूद थे।

रोटरी निर्माण का काम शुरू
दमोहनाका-मदन महल चौराहे के बीच निर्माणधीन फ्लाईओवर में मदन महल चौराहे पर रोटरी के निर्माण काम शुरू हो गया है। चौराहे पर जिस स्थान पर फ्लाईओवर में रोटरी का निर्माण होना है, उक्त स्थल पर पियर में कें टीलीवर लोडिंग का काम किया जा रहा है। हैवी हाइड्रोलिक क्रे न के माध्यम से ये काम जारी है। निर्माण एजेंसी पीडब्लूडी के अधिकारियों का कहना है कि चौराहा पर रोटरी का निर्माण पूरा होने में लगभग तीन महीने लग जाएंगे। साढ़े सात सौ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन फ्लाईओवर में बनाई जा रही ये रोटरी प्रदेश में अब तक बने सभी फ्लाईओवर की रोटरी के मुकाबले सबसे बड़ी होगी।