13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारोबारी बंधुओं पर जानलेवा हमला, पुलिस तफ्तीश में जुटी

-सरे राह घेर कर चाकू से किया हमला

less than 1 minute read
Google source verification
Deadly attack on property dealer

Deadly attack on property dealer

जबलपुर. कारोबारी बंधुओं पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला। सरे राह हुई घटना के बाद बाजार में मची भगदड़। लोग अपने वाहनों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर दुबके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करमेता निवासी विशाल सोनी ट्रांसपोर्ट और प्रापर्टी के कारोबार से जुड़े हैं। उनकी करमेता निवासी सुदामा चौबे, महेन्द्र दुबे, कल्लू गोस्वामी से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। 16 दिसंबर देर रात लगभग 11 बजे चुंगी नाका से सब्जी खरीदकर वह अपने भाई भीम सोनी के साथ घर जा रहा थे। वो दोनों अभी शंकर नगर स्थित दुर्गा स्वीट्स के पास पहुंचे थे कि सुदामा, महेन्द्र मिले और रास्ते में रोककर झगड़ने लगे। उन दोनों का विरोध करने पर सुदामा और महेंद्र दुबे ने विशाल पर चाकू से हमला कर दिया। भाई पर हमला होता देखकर भीम बीच बचाव करने पहुंचा, तो आरोपितों ने उसपर भी चाकू से हमला कर दिया। इसी बीच कल्लू गोस्वामी लाठी लेकर आया और विशाल और उसके भाई भीम पर टूट पड़ा। हमले में दोनों को हाथ, पैर और कंधे में गंभीर चोटें आई।

बीच रास्ते झगड़ा और मारपीट होते देख क्षेत्रीयजन बीचबचाव को पहुंचे, तो तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।