28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sand mafia: जबलपुर में खूनी होती जा रही रेत की लड़ाई, फिर चली लाठियां, कुल्हाड़ी

जबलपुर में खूनी होती जा रही रेत की लड़ाई, फिर चली लाठियां, कुल्हाड़ी  

2 min read
Google source verification
deadly world of jabalpur sand mining mafia again fight of gangs

deadly world of jabalpur sand mining mafia again fight of gangs

जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई बढ़ती जा रही है। थाना क्षेत्र के मालाखुर्द गांव में रेत के भंडारण को लेकर रविवार रात दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला किया। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के मालाखुर्द गांव का मामला
रेत पर फिर रार, भिड़े दो पक्ष लाठी और कुल्हाड़ी से हमला
पुलिस के अनुसार मालाखुर्द निवासी देवेंद्र सिंह लोधी ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुंदरादेही गांव का आनंद सिंह लोधी उसके बड़े पापा राजाराम सिंह लोधी के खेत के बाजू से रेत निकाल कर बड़े पापा के खेत में रखता था। 17 जुलाई को उसके बड़े पापा के लडक़े इंद्रपाल सिंह लोधी ने फोन कर आनंद को खेत में रेत रखने से मना किया और खेत में रखी रेत उठाने के लिए बोला। लेकिन, आनंद ने रेत नहीं उठाई। 18 जुलाई को रात में उसके बड़े पापा के खेत में मशीन से रेत रखवाने लगा। 19 जुलाई को आनंद अपनी चारपहिया वाहन से खेत में पहुंच गया। मना किया करने पर आनंद सिंह लोधी, राहुल सिंह लोधी और वीरू सिंह लोधी अभद्रता करने लगे। आनंद ने लाठी से हमला कर उसके देवेंद्र के सिर पर चोट पहुचा दी। शोर सुनकर उसके बड़े भाई इंद्रपाल सिंह लोधी एवं बड़े पापा राजाराम सिंह लोधी बीच बचाव करने लगे, तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। हमले में राजाराम को सिर में चोट आई है।

IMAGE CREDIT: divakar soni

मामला दर्ज
इधर, ग्राम मालाखुर्द में विवाद होने एवं घायल को शासकीय अस्पताल पाटन लाने की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस को कटरा निवासी 24 वर्षीय राहुल सिंह लोधी ने बताया कि 19 जुलाई को वह और उसके बहनोई आनंद ंिसंह लोधी चारपहिया वाहन से मालाखुर्द गए थे। राजाराम के खेत में रखी रेत उठवा रहे थे कि वाहन का पहिया राजाराम के खेत में धंस गया। उसी समय राजाराम, देवेंद्र ठाकुर, इंद्रपाल सिंह ठाकुर आए। इंद्रपाल कुल्हाड़ी और देवेंद्र एवं राजाराम लाठी लिए थे। तीनों ने हत्या करने की नियत से कुल्हाड़ी एवं लाठी से हमला कर दिया। उसके और आनंद के सिर में चोट आई है। पुलिस देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 294, 323, 324, 506, 34 एवं राहुल सिंह लोधी की रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 307, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया है।