
मानहानि केस: एमपी-एमएलए कोर्ट जबलपुर में चल रहे मानहानि के मामले के खिलाफ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा उनकी खारिज की गई याचिका के आदेश को चुनौती दी है।
राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह पर मानहानि का केस दर्ज कराया है।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने स्पष्ट किया कि शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा नेताओं को विवेक तन्खा द्वारा दायर मानहानि मुकदमे की सुनवाई कर रही ट्रायल कोर्ट के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति से प्रभावी रूप से छूट दी जाएगी।
कोर्ट ने कहा, 'नोटिस जारी करें, जिसे चार सप्ताह में वापस किया जा सकता है। इस बीच, याचिकाकर्ताओं को संबंधित न्यायालय के समक्ष वकील के साथ प्रभावी भागीदारी की आवश्यकता होगी, उन्हें जमानती वारंट के अधीन होने की आवश्यकता नहीं है।
Updated on:
12 Nov 2024 08:41 am
Published on:
12 Nov 2024 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
