27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अ​ग्निवीरों से बोलें उप सेना अध्यक्ष, तपस्या है ट्रेनिंग

जबलपुर पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू, हेडक्वार्टर एमबी एरिया का लिया जायजा

2 min read
Google source verification
Country's Deputy Chief of Army Staff, Lt Gen BS Raju

Country's Deputy Chief of Army Staff, Lt Gen BS Raju

जबलपुर. अग्निवीरों का हौंसला बढ़ाने के लिए सोमवार को देश के उप सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू मुख्यालय मध्य भारत एरिया के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के संयुक्त ट्रेनिंग एरिया में अग्निवीरों के प्रथम बैच के साथ बातचीत की। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपनी मेहनत और लगन के साथ उत्कृष्ट व पेशेवर सैनिक बनें। प्रशिक्षण एक तपस्या है। उसे निष्ठापूर्वक पूरा करें।

जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास ने उप-सेनाध्यक्ष को मध्य भारत एरिया में चल रही प्रशिक्षण की गतिविधियों से अवगत कराया। बाद में कमांडेंट जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर ब्रिगेडियर राजेश शर्मा ने उप-सेनाध्यक्ष को अग्निवीरों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्हें बताया कि अभी तक कितनी विधाओं की जानकारी अग्निवीरों को दी गई।

सैन्यकर्मियों को दिया प्रशस्ति पत्र

उप-सेनाध्यक्ष ने जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण के उच्च स्तर की सराहना करते हुए अग्निवीरों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सराहनीय कार्य के लिए सात सैन्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उप सेना अध्यक्ष के साथ उनकी पत्नि सेना परिवार कल्याण संगठन की अध्यक्ष शकुंतला राजू ने जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के परिवार कल्याण संगठन का दौरा किया और सेना की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही परियोजनाओं की जानकारी ली।

मेंगो प्रोजेक्ट की जानी खूबियां

उप सेना अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने आयुध निर्माणी खमरिया का दौरा किया। उन्होंने यहां के सबसे अहम टैंकभेदी बम के मेंगो प्रोजेक्ट की जानकारी ली। सेना को इस बम की सप्लाई शुरू हो चुकी है। उन्होंने एमुनेशन के उत्पादन में अपनाई जा रही तकनीक की जानकारी ली।

पुष्पगुच्छ से स्वागत

उप सेना अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने निर्माणी की उन्नतशील तकनीक एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता की सराहना की . इससे पहले निर्माणी के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने उनका निर्माणी पहुंचकर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर निर्माणी के अपर महाप्रबंधक एसएस सलाथिया एवं उप महाप्रबंधक मनीष च्वाडके उपस्थित थे।